बकाये रुपये मांगने पर हुई मारपीट, एक घायल
गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मछिया सिमरडा गांव में महज 15-20 रुपये बकाये रुपये की खातिर सैलून के ठाकुर ने गांव के युवक ललन कुमार दास को को पीटकर घायल कर दिया. परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. थाना के सहायक अवर निरीक्षक शीतल पासवान ने घायल […]
गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मछिया सिमरडा गांव में महज 15-20 रुपये बकाये रुपये की खातिर सैलून के ठाकुर ने गांव के युवक ललन कुमार दास को को पीटकर घायल कर दिया. परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. थाना के सहायक अवर निरीक्षक शीतल पासवान ने घायल का फर्द बयान लिया . इसमें पीड़ित ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे वह अपने घर से सिमरडा चौक बाल कटाने के गये थे.
आरोपित चंदन ठाकुर ने बाल काटने से पूर्व के बकाया पंद्रह बीस रुपया देने की बात कही. इस बीच दोनों के बीच तू-तू, मैं-मैं हो गयी. आरोपित ने पॉकेट में हाथ देकर कुछ पैसा व मोबाइल निकाल लिया गया. विरोध करने पर दोनों के बीच हाथापाई हो गयी. फर्द बयान में घायल ने आरोपित पर डंडा व अस्तूरा से हमला करने का आरोप लगाया है. सहायक अवर निरीक्षक ने बताया कि घायल का फर्द बयान दर्ज कर लिया गया है.