उप चुनाव में करेंगे वोट बहिष्कार
विरोध. हरिपुर में पानी, बिजली व शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल, वोटरों ने कहा गोड्डा उपचुनाव के मतदान का िदन नजदीक आते ही मतदाता अपने गांव की समस्या को लेकर गंभीर हो गये हैं. इसी क्रम में गांव में पानी िबजली व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की मांग को लेकर सदर प्रखंड के हरिपुर गांव के ग्रामीणों […]
विरोध. हरिपुर में पानी, बिजली व शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल, वोटरों ने कहा
गोड्डा उपचुनाव के मतदान का िदन नजदीक आते ही मतदाता अपने गांव की समस्या को लेकर गंभीर हो गये हैं. इसी क्रम में गांव में पानी िबजली व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की मांग को लेकर सदर प्रखंड के हरिपुर गांव के ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार करने का मन बनाया है.
गोड्डा : पानी, बिजली और स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की मांग को लेकर सदर प्रखंड के हरिपुर के मतदाताओं ने गोड्डा उप चुनाव में वोट का बहिष्कार करने का मन बना लिया है. इसको लेकर बुधवार को हरिपुर स्कूल परिसर में ग्रामीणों ने बैठक की. ग्रामीणों ने बताया कि गांव की दूरी प्रखंड मुख्यालय से मात्र पांच किलोमीटर है. इसके बावजूद गांव में पानी, बिजली और स्कूल में गुणवर्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल रही है. इन मांगाें को लेकर सभी ग्रामीणों ने उप चुनाव में वोट का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है.
मनीष कुमार, अश्विनी कुमार झा, नारायण कापरी, राकेश सिकदार, अशोक झा, सनातन पासवान, मोसमात पंझी आदि ग्रामीणों ने बताया कि गांव के सभी मतदाताओं ने गोड्डा उप चुनाव में मतदान नहीं करने का संकल्प लिया है. बताया कि पेयजल की परेशानी के कारण इंसान से लेकर मवेशियों को भी परेशानी हो रही है. हरिपुर व गैरबन्ना दो गांव के लिए एक ही ट्रांसफाॅर्मर है. इस कारण बिजली नाम मात्र मिल रही है. साथ ही लो वोल्टेज के करण पटवन में असुविधा होती है. गांव के स्कूल में शिक्षक की कमी, जो भी शिक्षक हैं वे दूसरे स्कूल में डिप्टेशन पर हैं. इस कारण यहां के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल रही है. इन समस्याओं के निदान की मांग को लेकर वोट बहिष्कार करेंगे.
िबजली की समस्या से भी जूझ रहे ग्रामीण
बूथ संख्या 302 के 625 मतदाता करेंगे वोट का बहिष्कार
हरिपुर बूथ संख्या 302 के 625 मतदाता गोड्डा उप चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगे. इनलाेगों ने उक्त तीन मांग का ज्ञापन उपायुक्त को दे दिया है. आवेदन में मनीष कुमार, अश्विनी कुमार झा, नारायण कापरी, राकेश सिकदार, अशोक झा, सनातन पासवान, रितेश सिकदार, विष्णु शर्मा, दिनेश कुमार मांझी, विकेश राउत सहित दर्जनों ग्रामीणों का हस्ताक्षर है.