शिशु के सिर में है घने बाल व मांस का लोथड़ा
डाक्टरों ने कहा: सिर में मेंजोशिल की अधिक मात्रा
पंचरतन टोला की प्रसूता ने जना है बच्चा
गंभीर स्थिति के बाद सदर अस्पताल में है भरती
गोड्डा : पोड़ैयाहाट प्रखंड क्षेत्र के अज्ञाबांध गांव के पचरतन टोले की रहने वाली प्रसूता समरी देवी ने एक असामान्य शिशु को जन्म दिया है. शिशु के सिर में घने बाल व पिछले हिस्से में सिर के आकार का मांस का लोथड़ा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रसूता को शुक्रवार की देर शाम सीएचसी में परिजनों ने भरती कराया था. शनिवार की अहले सुबह सीएचसी वार्ड में नवजात शिशु को जन्म दिया.
शिशु की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. अस्पताल में ऑन ड्यूटी महिला डॉक्टर जयश्री ने नवजात शिशु को भरती कर चाइल्ड डॉक्टर को रेफर कर दिया गया है. डॉ जयश्री ने बताया कि शिशु में मेंजोशिल की मात्रा अधिक रहने से ऐसी स्थिति है. नवजात शिशु असामान्य है. इधर, सदर अस्पताल में नाना नंदलाल यादव व नानी लीलो देवी नवजात शिशु की देखभाल कर रहें है. इस तरह के शिशु के जन्म लिये जाने पर अस्पताल में काफी चर्चा का बिषय बना हुआ है.