बरहरवा:पहाड़िया पोखर कब्र से पांच शव गायब

पूर्व में हो चुकी है घटना... बरहरवा : बरहरवा थाना क्षेत्र के झिकटिया पंचायत अंतर्गत पहाड़िया पोखर पटाल के श्मशान घाट से शनिवार की रात्रि में पांच शव कब्र से गायब करने का सनसनीखेज मामला सामने में आया. जानकारी के मुताबिक मृत मोहन रविदास, गौरव कुमार, जगदीश महतो व दो अन्य लोगों की मौत कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2016 4:44 AM

पूर्व में हो चुकी है घटना

बरहरवा : बरहरवा थाना क्षेत्र के झिकटिया पंचायत अंतर्गत पहाड़िया पोखर पटाल के श्मशान घाट से शनिवार की रात्रि में पांच शव कब्र से गायब करने का सनसनीखेज मामला सामने में आया. जानकारी के मुताबिक मृत मोहन रविदास, गौरव कुमार, जगदीश महतो व दो अन्य लोगों की मौत कुछ महीने पहले हुई थी. मृतक के परिजनों ने शव को श्मशान घाट में दफना दिया था. इन सभी का शव शनिवार की रात क्रब खोदकर निकाल लिया गया.
रविवार को खुदा हुआ कब्र देखा, तो हुआ खुलासा: इसका खुलासा तब हुआ जब रविवार की सुबह कुछ लोग पोखर पटाल शमशान घाट पर शव लेकर दफनाने गये थे. लोगों के पहुंचने के बाद सभी लोगों के कान खड़े हो गये. देखा कि पूर्व में दफनाया गया शव कब्र से गायब है.
कब्र के समीप कुछ केमिकल भी गिरा हुआ है. कब्र के समीप सड़े शव के चिथड़े गिरे मिले और हड्डी गायब मिली. मामले की जानकारी ग्रामीणों ने बरहरवा थाना पुलिस को दी. जहां एएसआइ शिवजी पासवान मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गये.
क्या कहते हैं एसपी : एसपी सुनील भास्कर ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. बरहरवा थाना पुलिस को भेज कर जांच की जा रही है. जल्द मामले का खुलासा होगा.