सड़क की मांग को लेकर किया जाम
गोड्डा : ठाकुरगंगटी प्रखंड के चांदा गांव के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर एक घंटे तक सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के बाद भी गांव जाने के लिए सड़क नसीब नहीं हुआ है. चांदा से बासा तक सड़क नहीं के बराबर है. बासा गांव में तकरीबन 100 घर […]
गोड्डा : ठाकुरगंगटी प्रखंड के चांदा गांव के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर एक घंटे तक सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के बाद भी गांव जाने के लिए सड़क नसीब नहीं हुआ है. चांदा से बासा तक सड़क नहीं के बराबर है. बासा गांव में तकरीबन 100 घर है. सड़क को लेकर न तो पदाधिकारी और न ही जनप्रतिनिधि गंभीर हैं.
ग्रामीण मो शफीक आलम, मो कमाल अंसारी, मो लुकमान अंसारी, मो दाऊद, मो जफीर, मो सादिक अंसारी सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया योगेश यादव व पंसस रंजन सिंह ने भी पहुंचे और लोगों क समझाने का प्रयास किया. इधर, जानकारी मिलने पर ठाकुरगंगटी थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार आजाद भी जाम स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा कर जाम हटाया.