एंबुलेंस व चलंत चिकित्सा दल की होगी सुविधा : सीएस

गोड्डा नगर : सिविल सर्जन डॉ प्रवीण राम ने बताया कि गोड्डा उपचुनाव को लेकर सोमवार को चिकित्सक दल की व्यवस्था कर दी गयी है. चलंत चिकित्सा दल व एंबुलेंस की भी सुविधा रहेगी. सदर अस्पताल के अलावा सरौनी, खटनाई व बसंतराय में एंबुलेंस व चलंत चिकित्सा दल रहेगा. मतदान के दिन सभी 344 बूथों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2016 4:46 AM

गोड्डा नगर : सिविल सर्जन डॉ प्रवीण राम ने बताया कि गोड्डा उपचुनाव को लेकर सोमवार को चिकित्सक दल की व्यवस्था कर दी गयी है. चलंत चिकित्सा दल व एंबुलेंस की भी सुविधा रहेगी. सदर अस्पताल के अलावा सरौनी, खटनाई व बसंतराय में एंबुलेंस व चलंत चिकित्सा दल रहेगा. मतदान के दिन सभी 344 बूथों पर 400 पैकेट ओआरएस के अलावा पारा सीटामोल व हैंडी पलास्ट की व्यवस्था कर दी गयी है. गोड्डा विस क्षेत्र के सभी उपस्वास्थ्य केंद्र को खुला रखने का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version