पांकी और गोड्डा में आज वोट

प्रपांकी/ गोड्डा : पांकी और गोड्डा विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को वोट डाले जायेंगे. मतदान सुबह सात से दिन के तीन बजे तक होगा. चुनाव आयोग ने मतदान की सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. मतदानकर्मी कलस्टर तक पहुंच गये हैं. पांकी में कुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2016 5:08 AM

प्रपांकी/ गोड्डा : पांकी और गोड्डा विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को वोट डाले जायेंगे. मतदान सुबह सात से दिन के तीन बजे तक होगा. चुनाव आयोग ने मतदान की सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. मतदानकर्मी कलस्टर तक पहुंच गये हैं. पांकी में कुल 1200 और गोड्डा में 1512 मतदानकर्मियों को लगाया गया है. पांकी के मनातू प्रखंड के चक में मतदानकर्मियों को हेलीकॉप्टर से कलस्टर तक भेजा गया.

िवधानसभा उपचुनाव
विधानसभा प्रत्याशी वोटर मतदान केंद्र अति संवेदनशील
पांकी 09 2,49,362 284 224
गोड्डा 15 2, 69,0 63 344 85

Next Article

Exit mobile version