छिटपुट घटनाओं को छोड़ मतदान शांतिपूर्ण

मतदान की समाप्ति के बाद डीसी ने की प्रेसवार्ता, कहा... गोड्डा : गोड्डा विधानसभा उपचुनाव का मदान छिटपुट घटनाओं को छोड‍़ कर शांतिपूर्ण संपन्न कराने का दावा डीसी अरविंद कुमार व एसपी संजीव कुमार ने पत्रकार सम्मेलन में किया है. इनलोगों ने बताया कि कुछ बूथों पर हल्की परेशानी हुई पर स्थिति को संभाल लिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2016 6:40 AM

मतदान की समाप्ति के बाद डीसी ने की प्रेसवार्ता, कहा

गोड्डा : गोड्डा विधानसभा उपचुनाव का मदान छिटपुट घटनाओं को छोड‍़ कर शांतिपूर्ण संपन्न कराने का दावा डीसी अरविंद कुमार व एसपी संजीव कुमार ने पत्रकार सम्मेलन में किया है. इनलोगों ने बताया कि कुछ बूथों पर हल्की परेशानी हुई पर स्थिति को संभाल लिया गया. बताया कि मतदान केंद्र संख्या 11 पर मारपीट की घटना हुई. भाजपा के दो लोगों के घायल होने की सूचना है. वहीं बूथ संख्या 195, 212, 337, 209 व 63 में इवीएम की खराबी को लेकर शिकायतें आयीं.
बाद में उसे निबटा लिया गया.भतडीहा बूथ संख्या 329 पर बैलेट यूनिट को बदले जाने के बाद पुन: मतदान शुरू किया गया. इसके अलावा बूथ संख्या 74, 330, 298, 179 पर भी हल्की झड़प हुई, जिसे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए निबटा दिया. बूथ संख्या 274 व 275 पर पैसा बांटे जाने की शिकायत आयी थी. संयुक्त रूप से गश्ती कर मामले का निबटारा कर लिया गया. पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि बूथ संख्या 11 पर मारपीट की घटना हुई है.
घायलों का बयान लिया जा रहा है. आवेदन मिलने के बाद राजद नेता पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. वहीं एसडीओ सह निर्वाची अधिकारी सौरभ कुमार सिन्हा ने बताया कि मतगणना का काम 19 मई को होगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इवीएम वज्रगृह में सील कर दिया गया है.
बूथ संख्या 11 पर मारपीट की हुई घटना
आवेदन मिलने पर दर्ज होगी राजद नेता पर मारपीट की प्राथमिकी : एसपी