घर का काम छोड़ महिलाओं ने किया पहले मतदान
गोड्डा : उनचुनाव के मतदान के दिन सोमवार को ग्रामीण क्षेत्रों में महिला वोटरों में उत्साह देखा गया. मवि परसपानी बूथ पर सुबह दस बजे से पहले ही महिला मतदाता घर का काम छोड़ कर मतदान करने पहुंची. बताया गया कि परसपानी बूथ संख्या 174 में कुल मतदाताओं की संख्या 666 है. 10 बजे तक […]
गोड्डा : उनचुनाव के मतदान के दिन सोमवार को ग्रामीण क्षेत्रों में महिला वोटरों में उत्साह देखा गया. मवि परसपानी बूथ पर सुबह दस बजे से पहले ही महिला मतदाता घर का काम छोड़ कर मतदान करने पहुंची. बताया गया कि परसपानी बूथ संख्या 174 में कुल मतदाताओं की संख्या 666 है. 10 बजे तक 311 मत डाले जा चुके थे. वहीं मवि परसपानी बूथ संख्या 173 में कु ल 645 वोट में 217 वोट सुबह दस बजे ही डाला जा चुका था.