बूथ पर सेविकाओं ने काटी मतदाताओं की परची
गोड्डा : लोकतंत्र के महापर्व में सभी का योगदान रहा है. परसपानी पंचायत क्षेत्र के दो बूथों में सेविका ने बीएलओ का कार्य किया है. बूथ संख्या 173 में सेविका पूनम देवी व बूथ संख्या 174 में सेविका सरिता देवी ने मतदान से पूर्व घर-घर जाकर मतदाताओं को परची काट कर दी. दोनों सेविका ने […]
गोड्डा : लोकतंत्र के महापर्व में सभी का योगदान रहा है. परसपानी पंचायत क्षेत्र के दो बूथों में सेविका ने बीएलओ का कार्य किया है. बूथ संख्या 173 में सेविका पूनम देवी व बूथ संख्या 174 में सेविका सरिता देवी ने मतदान से पूर्व घर-घर जाकर मतदाताओं को परची काट कर दी. दोनों सेविका ने बताया कि मतदान से पूर्व सभी मतदाताओं की परची घर पहुंचा दिया. मतदान के दिन बूथ के पास मतदाताओं की सुविधा के लिए तैनात रहे.