तीन दिन तक देंगे धरना

पारा शिक्षकों ने तीन सूत्री मांगों के समर्थन में दिया धरना... महगामा : महगामा बीआरसी भवन परिसर में सैकड़ों पारा शिक्षकों ने तीन सूत्री मांगों के समर्थन में धरना दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन मंत्री शम्स नैय्यर द्वारा की गयी. महगामा में बकाये मानदेय का भुगतान करने, मानदेय बढ़ोतरी करने एवं टेट प्रमाण पत्र शिक्षकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2014 6:11 AM

पारा शिक्षकों ने तीन सूत्री मांगों के समर्थन में दिया धरना

महगामा : महगामा बीआरसी भवन परिसर में सैकड़ों पारा शिक्षकों ने तीन सूत्री मांगों के समर्थन में धरना दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन मंत्री शम्स नैय्यर द्वारा की गयी.

महगामा में बकाये मानदेय का भुगतान करने, मानदेय बढ़ोतरी करने एवं टेट प्रमाण पत्र शिक्षकों को बढ़े हुए मानदेय का लाभ देने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.

बीइइओ को ठहराया दोषी

पारा शिक्षकों ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को सीधे तौर पर दोषी ठहराते हुए कहा कि बीइइओ की लापरवाही से शिक्षकों को तीन माह से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है.

17 जनवरी तक देंगे धरना

मांगों के समर्थन में पारा टीचर 17 जनवरी तक मांगों के समर्थन में धरना देंगे. मांगों की प्रति उपायुक्त एवं सूबे के सचिव को सौंप दी गयी है. मौके पर सचिव नसीमुल हक, अध्यक्ष वीरेंद्र हांसदा व गुड्डू आदि शामिल थे.