दो आरोपित पकड़ायेे, सामान बरामद कार्रवाई. कोर्ट परिसर में हुई चोरी का हुआ उद्भेदन

कोर्ट परिसर से साइकिल की सबसे ज्यादा चोरी होती है. चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि जिला बार एसोसिएशन के कार्यालय से पंखा व टाइपिंग मशीन की चोरी कर ली थी. गोड्डा : सोमवार की देर रात जिला बार एसोसिएशन के दक्षिणी भवन में चोरी का पंखा व टाइपिंग मशीन को बरामद कर लिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2016 1:22 AM

कोर्ट परिसर से साइकिल की सबसे ज्यादा चोरी होती है. चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि जिला बार एसोसिएशन के कार्यालय से पंखा व टाइपिंग मशीन की चोरी कर ली थी.

गोड्डा : सोमवार की देर रात जिला बार एसोसिएशन के दक्षिणी भवन में चोरी का पंखा व टाइपिंग मशीन को बरामद कर लिया गया है. अधिवक्ताओं ने इसको लेकर पहल की है. मंगलवार की सुबह जानकारी होने पर दो चोर को पकड़ लिया गया है. दोनों ने चोरी की बात कबूल कर ली है. उसके बाद उनकी निशानदेही पर चोरी का समान भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. अधिवक्ता संघ के सचिव योगेश चंद्र झा के बयान पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. श्री झा ने चोरी की घटना को लेकर अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात बार एसोसिएशन के दक्षिणी भवन स्थित अधिवक्ताओं के कमरे में लगे सात पंखा व चार टाइपिंग मशीन को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी. दूसरे दिन सुबह कोर्ट खुलने के बाद अधिवक्ताओं ने चोरी की सूचना बार एसो के सचिव को दी. सचिव ने सूचना नगर थाना को दी. निशानदेही पर ही पुलिस ने चोरी का सामान सहित चोरों को गिरफ्तार कर लिया. चोरों से अन्य स्थानों पर हुई चोरी का पता लगाने में पुलिस जुटी है. इंस्पेक्टर अशोक कुमार गिरी ने बताया कि इस मामले में दो चोरों को पकड़ा गया है. मो असलम व रंजीत साह है. असलम नगर थाना क्षेत्र के चपरासी मुहल्ला का रहने वाला बताया जाता है.
वहीं रंजीत साह फसिया डेंगाल मुहल्ले का रहनेवाला बताया जाता है. बताया कि चोरी के समान को कबाड़ी वाले दुकानों में खपाये जाने की योजना थी. जानकारी होने पर पुलिस द्वारा चोरी के समानों को बरामद कर लिया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है.
लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं चोर गिरोह
मतदान के एक दिन पूर्व ही भतडीहा स्थित कुसुम वोरवेल संस्था में चोरी हुई थी. उसमें तकरीबन 65 हजार की नकदी सहित कंप्यूटर आदि समान को भी चोरों ने उड़ा लिया था. वहीं कोर्ट कैंपस में ही आये दिन साइकिल चोरी के मामले आ रहे थे. इसको लेकर कई बार शिकायत की गयी है. यहां तक पकड़े गये चोरों ने ही राज्य स्टेट ट्रांसपोर्ट की पुरानी बसों को चोरी कर कबाड़ी की दुकानों में खपा दिया गया है. यदि पुलिस सही ढंग से कबाड़ी दुकानों पर कार्रवाई करे तो लाखों की सरकारी संपत्ति बरामद हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version