गोड्डा में 10 घंटे तक ब्लैक ऑउट

बदहाली. गोड्डा-धनकुंडा 33 केवी लाइन में आयी खराबी गोड्डा : गुरुवार की देर रात गोड्डा-धनकुंडा 33 केवी लाइन में आयी खराबी के कारण जिला मुख्यालय को तकरीबन 10 घंटे से ऊपर बिजली नसीब नहीं हो पायी. गुरुवार की रात 12:00 बजे के बाद ही बिजली कट गयी थी. जानकारी के अनुसार 33 केवी संचरण लाइन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2016 8:10 AM
बदहाली. गोड्डा-धनकुंडा 33 केवी लाइन में आयी खराबी
गोड्डा : गुरुवार की देर रात गोड्डा-धनकुंडा 33 केवी लाइन में आयी खराबी के कारण जिला मुख्यालय को तकरीबन 10 घंटे से ऊपर बिजली नसीब नहीं हो पायी. गुरुवार की रात 12:00 बजे के बाद ही बिजली कट गयी थी. जानकारी के अनुसार 33 केवी संचरण लाइन में महगामा मिशन व नूनाजोर के पास बाइकेट टूट जाने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रही. रात के तकरीबन 12:45 बजे गोड्डा-धनकुंडा का लाइन कट गया. दूसरे दिन सुबह 11:00 बजे बहाल हो पायी.
आये दिन 33 केवी में आयी खराबी के कारण जिला मुख्यालय सहित पोड़ैयाहाट व सुंदरपहाड़ी फीडर के उपभोक्ताओं को ढंग से बिजली नहीं मिल रही है. बगैर बिजली के लोगों का जीना मुहाल हो गया है. एक माह में तकरीबन आठ से 10 बार खराबी आ चुकी है. लंबी संचरण लाइन होने के कारण और भी परेशानी झेलनी पड़ती है. लंबी दूरी होने के कारण ही पेट्रोलिंग करना पड़ता है तथा फॉल्ट ढूढने में काफी समय लग जाता है.

Next Article

Exit mobile version