बेलतुप्पा सड़क हादसे में घायल की हुई मौत
गोड्डा : पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के वेलतुप्पा के पास रविवार शाम सड़क दुर्घटना में घायल सुरेंद्र महतो की मौत हो गयी. मृतक नुनबट्टा गांव का रहने वाला था. बता दें कि रविवार शाम को वह निमंत्रण का कार्ड बांटकर मोटरसाइकिल से देर घर लौट रहा था. इसी दौरान पोड़ैयाहाट के बेलतुप्पा के मैजिक ने मोटरसाइकिल […]
गोड्डा : पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के वेलतुप्पा के पास रविवार शाम सड़क दुर्घटना में घायल सुरेंद्र महतो की मौत हो गयी. मृतक नुनबट्टा गांव का रहने वाला था. बता दें कि रविवार शाम को वह निमंत्रण का कार्ड बांटकर मोटरसाइकिल से देर घर लौट रहा था. इसी दौरान पोड़ैयाहाट के बेलतुप्पा के मैजिक ने मोटरसाइकिल को धक्का मर दिया.
इस घटना में पांचू मिर्धा की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी थी. वहीं घायल सुरेंद्र महतो को सदर अस्पताल में भरती कराया गया था. यहां से उसे गंभीर हालत में रांची रेफर किया गया था. रांची जाने के क्रम में ही सुरेंद्र की मौत हो गयी. देर रात मृतक सुरेंद्र का शव सदर अस्पताल लाया गया. सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.