नशा समाज के लिए कैंसर, इसे त्यागें

विश्व तंबाकू निषेध दिवस. गोड्डा महिला कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन, वक्ताओं ने कहा विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर गोड्डा महिला कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें शहर के कई बुद्धिजीवियों व समाजसेवियों ने भाग लिया. इस दौरान वक्ताओं ने नशा को समाज के लिए कोढ़ बताया. कहा कि नशा समाज मेें कैंसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2016 4:19 AM

विश्व तंबाकू निषेध दिवस. गोड्डा महिला कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन, वक्ताओं ने कहा

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर गोड्डा महिला कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें शहर के कई बुद्धिजीवियों व समाजसेवियों ने भाग लिया. इस दौरान वक्ताओं ने नशा को समाज के लिए कोढ़ बताया. कहा कि नशा समाज मेें कैंसर के समान है. इसका त्याग करने से ही समाज का कल्याण हो सकता है. लोगों को नशा का त्याग करने के लिए जागरूक किया.
गोड्डा : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत समाज सुधार मंच की ओर से महिला कॉलेज के इंडोर स्टेडियम में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता महिला काॅलेज प्राचार्य किरण चौधरी ने की. श्रीमती चौधरी ने कहा कि मंच के संस्थापक लतीफ अंसारी एक वर्ष पहले उनके पास आये थे. उस समय लतीफ नशाखोरी बंद कराने व दहेज प्रथा के खिलाफ मुहिम चलाने की बात कही थी.
तभी मुझे ये लगा था कि ये नौजवान किस कार्य को करने के लिए कह रहा है. जो हो नहीं सकता है. मगर आज इस दिवस पर कहना चाहती हूं कि कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं होता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो. एक वर्ष के बाद यह कहने में कोई शंका नहीं की लतीफ ने समाज के लिए अमूल्य समय दिया है और आगे भी नशाखोरी समाप्त करने के लिए कार्य करें. श्रीमति चौधरी ने कहा कि बिहार में पुरी तरह से शराबबंदी है.
इसके लिए नीतीश सरकार बधाई के पात्र हैं. लेकिन देश के तमाम राज्यों के सरकार व नरेंद्र मोदी सरकार से मांग करती हूं कि देश के तमाम जगहों से शराब व तंबाकू के कारखाने को बंद कराने की दिशा मेंं कार्य कर देश को नशा से मुक्ति दिलायी जा सकती है.
नशा जहर है, त्यागना ही उपाय : प्रो सतीश पाठक ने कहा कि समाज का हर तबका आज नशा की चपेट में है. कई लोगों को तंबाकू का सेवन करते देखते है तो मन विचलित होता है. नशा एक जहर है. इसे त्याग कर ही नशा से मुक्ति पाया जा सकता है.
व्यक्ति को शराब पी रहा : हेमकांत
आप जिला संयोजक हेमकांत ठाकुर ने कहा कि नशा समाज में कैंसर की तरह फैला हुआ है. आज व्यक्ति शराब नहीं पी रहा है बल्कि शराब व्यक्ति को पी रहा है. इस पर रोक लगाने के लिए समाज के हर लोगों को आगे आने की जरूरत है.
पड़ोसी तरक्की करेंगे तो होगी मेरी तरक्की : धनंजय
यूनिसेफ जिला को-ऑर्डिनेटर धनंजय त्रिवेदी ने कहा कि समाज में नशा का फैलाव चिंता का विषय है. हमारे समाज के पड़ोसी अगर तरक्की करेंगे तो मेरी तरक्की होगी. अगर समाज के लोग शराब, तंबाकू का सेवन करेंगे तो उनकी तरक्की रूकने के साथ मेरी तरक्की भी रूक जायेगी. समाज में नशा के रूप में फैले इस बुराई के खात्मे के लिए अभियान चलाने के लिए मंच के संस्थापक बधाई के पात्र हैं.
समय रहते फोड़ा का इलाज करें : राबिया
गोड्डा कॉलेज के बीएससी पार्ट टू की छात्रा राबिया खातून ने कहा कि समाज में नशा फोड़ा बन चुका है. अगर समय रहते फोड़ा का इलाज नहीं किया गया तो नासूर बन जायेगा. इस दौरान मंच संस्थापक लतीफ अंसारी ने अपनी बातों को प्रमुखता से रखते हुए लोगों से नशा उन्मूलन में सहयोग करने की अपील की.
मौके पर उदयकांत गुप्ता,शदब आजरा, हराधन महतो, मनोज कुमार महतो, रामदेव मिर्धा, रामलाल महतो, प्रेमलाल महतो, हरिभजन महतो, भोला साह, रहीम उद्दीन अंसारी, तेतरी देवी, सावित्री देवी, सुलोचना देवी, जितेंद्र महतो, टुनटुन महतो, रघिया देवी, पार्वती देवी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version