बालू उठाव पर सरकार तय करे स्पष्ट नीति

भाजपा का बालू सत्याग्रह, कार्यकर्ताओं ने कहा दुमका : भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत बालू के मुद्दे पर धरना-सत्याग्रह किया. चार सूत्री ज्ञापन उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को भेजा. अपने संबोधन में भाजपाइयों ने कहा कि राज्य की सरकार बालू के मुद्दे पर स्पष्ट नीति बनाने की बजाय ढुलमुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2014 5:53 AM

भाजपा का बालू सत्याग्रह, कार्यकर्ताओं ने कहा

दुमका : भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत बालू के मुद्दे पर धरना-सत्याग्रह किया. चार सूत्री ज्ञापन उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को भेजा. अपने संबोधन में भाजपाइयों ने कहा कि राज्य की सरकार बालू के मुद्दे पर स्पष्ट नीति बनाने की बजाय ढुलमुल रवैये से बाहर के लोगों के नाम पर अपना स्वार्थ सिद्ध करने में लगी है.

जब तक सरकार बालू उठाव को लेकर स्पष्ट नीति नहीं बनाती, तब तक नि:शुल्क बालू उठाव का आदेश दिया जाना चाहिए. कार्यकर्ताओं ने बालू उठाव का अधिकार पूर्णरुपेण पंचायतों-ग्रामसभा को सौंपने की भी मांग की.

धरना-प्रदर्शन में थे यह सभी मौजूद: धरना प्रदर्शन में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निवास मंडल जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार गण, केदार मंडल, जिलामंत्री निरोज कुमार बैरा, मुकेश कुमार अग्रवाल, पवन केशरी, भगवान केशरी, सुनील गुप्ता, ओम केशरी, रामचंद्र खिरहर, देवेंद्र प्रसाद साह, सूखलाल सोरेन, रंजीत दूबे, शत्रुधन मंडल, जीवन प्रकाश सिन्हा, सपन सरकार, पलक घोष, मनोज कुमार मंडल, विजय कुमार, सारथी मंडल, सूर्यनारायण मंडल, श्याम दास, सौरभ केशरी, संजय टुडू, अनुज आर्य, उत्तम पाल, कलाम कादरी, जवाहर मिश्र, संदीप जय, ब्रांट गुप्ता, संजय जायसवाल, जितेंद्र साह, अमित रक्षित आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version