छत से गिर कर युवती घायल

गोड्डा : सदर प्रखंड क्षेत्र के रूपियाम पंचायत के मड़ुआवरण गांव में छत से गिर कर रूबी कुमारी (23) घायल हो गयी. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भरती कराया है.रूबी अपने घर की छत पर घर के कार्यों के लिए गयी थी. इसी दौरान फिसल जाने से वह छत से गिर गयी. इस घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2016 6:42 AM

गोड्डा : सदर प्रखंड क्षेत्र के रूपियाम पंचायत के मड़ुआवरण गांव में छत से गिर कर रूबी कुमारी (23) घायल हो गयी. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भरती कराया है.रूबी अपने घर की छत पर घर के कार्यों के लिए गयी थी. इसी दौरान फिसल जाने से वह छत से गिर गयी. इस घटना में उसे सिर में चोटें आयी है. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया है. ऑन ड्युटी चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक के पास रेफर कर दिया. फिलवत युवती का हालात सामान्य है.