आर्थिक नाकेबंदी गैरकानूनी, होगा एफआइआर
मासिक अपराध गोष्ठी में एसपी ने दिये कई निर्देशप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी […]
मासिक अपराध गोष्ठी में एसपी ने दिये कई निर्देश
गोड्डा : जिले में मासिक अपराध की समीक्षात्मक बैठक बुधवार को पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार के कार्यालय में आयोजित की गयी. इस दौरान एसपी संजीव कुमार ने कहा कि झाविमो की ओर से बुलायी गयी आर्थिक नाकेबंदी को लेकर विशेष रूप से सतर्क रहना है. गैरकानूनी रूप से बंदी करने वालों से सख्ती से पेश आये. कहा : राज्य पुलिस मुख्यालय व मुख्य सचिव ने बंदी को लेकर विशेष रूप से कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसका शत प्रतिशत अनुपालन होगा. कहीं भी भी गड़बड़ी होने पर सख्ती से निबटा जायेगा. दोषियों पर एफआइआर किया जायेगा. इसको लेकर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल व पदाधिकारी तैनात किये जायेंगे.
पूर्व अपराधी को डाला जायेगा सीसीए में : समीक्षा के क्रम में जिले के पूर्व अपराधियों को सीसीए में डाले जाने का प्रस्ताव भी पुलिस अधिकारियों ने लिया. ऐसे अपराधियों को 15 जून तक चिह्नित कर सूची राज्य सरकार को भेजने का प्रस्ताव लिया गया. एसपी ने बताया कि ऐसे अपराधियों से समाज को खतरा है. इस पर नकेल कसे जाने की जरूरत है. इसको लेकर पुलिस हर संभव कार्रवाई करेगी.
12 के बाद अवैध शराब कारोबारियों पर कसेगा शिंकजा : एसपी ने सभी थानेदारों को 12 जून के बाद अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसने का निर्देश दिया. बताया कि दुमका के एक्साइज विभाग की मदद से इन कारोबारियों पर शिकंजा कसा जायेगा. इसके लिये जनता का सहयोग भी अपेक्षित है. लोग सूचना दें हर हाल में इन व्यापारियों पर कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा विभिन्न थाने में लंबित कुर्की वारंट आदि मामले का निष्पादन करने पर जोर दिया.
कहा कि 10 जून तक कुर्की व वारंट के मामले को निबटा लें. इस अवसर पर इंस्पेक्टर सहित सभी थाना के थानेदार आदि मौजूद थे.