पदाधिकारी पर भी दर्ज हो एफआइआर
गोड्डा : स्थानीय परिसदन में सांसद निशिकात दुबे ने आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कहा कि सुंडमारा विद्यालय के145 बच्चों के बीमार होने का मामला गंभीर है. इस मामले में डीएसइव अधीनस्त पदाधिकारी भी जिम्मेवार है. इन पर मामला करने को लेकर डीसी तथा सचिव से बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक वर्ष पहले […]
गोड्डा : स्थानीय परिसदन में सांसद निशिकात दुबे ने आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कहा कि सुंडमारा विद्यालय के145 बच्चों के बीमार होने का मामला गंभीर है. इस मामले में डीएसइव अधीनस्त पदाधिकारी भी जिम्मेवार है. इन पर मामला करने को लेकर डीसी तथा सचिव से बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक वर्ष पहले डीसी के साथ बैठक में जिले के सभी स्कूलों में ग्राशिस को भंग कर नयी कमेटी गठन का निर्देश दिया था.
मगर अब तक ऐसा नहीं किया गया. इसका कारण ठेकेदार की दबंगई है. गोड्डा जिला शिक्षा विभाग बदहाली के दलदल में पूरी तरह से फंसा है. शिक्षक एमडीएम व भवन निर्माण की ठेकेदारी में पूरी तरह से पड़ा है. अनाप सनाप भवन बनाकर पैसे की लूट हुई है. इस मामले की जानकारी प्रधानमंत्री तथा केंद्रीय शिक्षा मंत्री को देंगे. गोड्डा में एसएसए व राइट टू एजुकेशन की माॅनिटरिंग के लिये टीम भेजेंगे.
