पैराडीह में आपसी विवाद में मारपीट, मां-बेटा घायल
गोड्डा : नगर थाना के पैरडीह गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट में महिला पनवतिया देवी व उसका बेटा जीतू साह घायल हो गया है. घटना शनिवार की सुबह की बतायी जाती है. दोनों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घायलों ने फर्द बयान में बताया कि उसके गोतिया भीम साह, अर्जुन […]
गोड्डा : नगर थाना के पैरडीह गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट में महिला पनवतिया देवी व उसका बेटा जीतू साह घायल हो गया है. घटना शनिवार की सुबह की बतायी जाती है. दोनों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घायलों ने फर्द बयान में बताया कि उसके गोतिया भीम साह, अर्जुन साह, आनंद साह द्वारा लाठी व फरसा मारपीट की गयी है. प्रभारी थानेदार फ्रांसिस जोसेफ तिर्की ने बताया कि जमीन विवाद भी मारपीट हुई है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है.
नक्सलियों ने जवानों के घर तोड़े, सामानों को फूंका
कोटा में लगभग सभी राज्यों के छात्र हैं. पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक. फर्क इतना है कि बिहार, यूपी और झारखंड के छात्रों की अधिकता है, पर बिहार के छात्रों को लेकर अलग तरह की धारणा है. दूसरे किसी भी राज्य के छात्रों के बारे में कोई शिकायत सुनने को नहीं मिलेगी, जबकि बिहार के छात्रों को लेकर शिकायतें आम है. यह बिहारियों के लिए आत्मचिंतन का विषय है.