लाभुकों को तीन माह से नहीं मिला अनाज
लीलातरी पंचायत के कसघरिया के लाभुकों में डीलर के प्रति है आक्रोश जिप सदस्य के आवास पर पहुंच कर अनाज नहीं मिलने की शिकायत की दो माह का अनाज दे डीलर ने कार्ड में पांचों माह का कॉलम भरा बोआरीजोर : लीलातरी पंचायत के कसघरिया के पहाड़िया लाभुकों को तीन माह से अनाज नहीं मिला […]
लीलातरी पंचायत के कसघरिया के लाभुकों में डीलर के प्रति है आक्रोश
जिप सदस्य के आवास पर पहुंच कर अनाज नहीं मिलने की शिकायत की
दो माह का अनाज दे डीलर ने कार्ड में पांचों माह का कॉलम भरा
बोआरीजोर : लीलातरी पंचायत के कसघरिया के पहाड़िया लाभुकों को तीन माह से अनाज नहीं मिला है. इस बाबत पहाड़िया लाभुकों ने बताया कि अक्तूबर से फरवरी के पांच माह में दो माह का अनाज देकर डीलर ने पांच माह का अनाज कार्ड में चढ़ा दिया है. इससे लाभुकों को अनाज नहीं मिल पा रहा है. डीलर से तीन माह का अनाज मांगने जाते हैं तो लौटा देता है. गरीब पहाड़िया बाजार से अनाज खरीद रहे हैं.
डीलर की मनमानी पर अंकुश व अनाज देने की मांग लाभुकों ने एमओ से की गयी थी. इधर, जिप सदस्य रामजी साह ने बताया कि बोआरीजोर प्रखंड आदिवासी पहाड़िया बहुल क्षेत्र है. गरीबों के अनाज पर माफिया सक्रिय है. इस मामले को जिला परिषद की बैठक में प्रमुखता से उठायेंगे. मौके पर लाभुक सुबली पहाड़िया, चांदु पहाड़िया, मैसा पहाड़िया, धर्मा पहाड़िया आदि उपस्थित थे.