15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क मार्ग से दूसरे दिन भी पीरपैंती नहीं जा सका कोयला

इसीएल को दो दिन में डेढ़ करोड़ का नुकसान जगह-जगह जाम से अवरुद्ध रहा सड़क मार्ग ट्रांसपोर्टरों ने स्वत: ठप रखा कोयला ढुलाई कार्य बोआरीजोर : जेवीएम की आर्थिक नाकेबंदी के दूसरे दिन भी कोयला की ढुलाई ठप रही. सड़क मार्ग से पीरपैंती कोयला नहीं जा सका. दो दिन की नाकेबंदी में इसीएल को कुल […]

इसीएल को दो दिन में डेढ़ करोड़ का नुकसान

जगह-जगह जाम से अवरुद्ध रहा सड़क मार्ग
ट्रांसपोर्टरों ने स्वत: ठप रखा कोयला ढुलाई कार्य
बोआरीजोर : जेवीएम की आर्थिक नाकेबंदी के दूसरे दिन भी कोयला की ढुलाई ठप रही. सड़क मार्ग से पीरपैंती कोयला नहीं जा सका. दो दिन की नाकेबंदी में इसीएल को कुल डेढ़ करोड़ का नुकसान हुआ है. पहले दिन 75 लाख तथा दूसरे दिन भी तकरीबन इतने ही राशि का कोयला का खेप नहीं भेजा जा सका. ट्रांसपोर्टरों ने स्वत: दूसरे दिन भी कोयले की ढुलायी ठप रखी. दूसरे दिन तकरीबन पांच हजार टन की कोयला पीरपैंती सड़क मार्ग होकर नहीं जा सका.
इससे इसीएल को नुकसान पहुंचा है. कोई भी ट्रांसपोर्टर कोयले की ढुलाई करते नहीं देखे गये. नाकेबंदी के दौरान फजीहत होने की वजह से ट्रांसपोर्टर स्वयं ढुलाई कार्य से अलग रहे. इसीएल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम िकये गये थे.
पांच हजार टन कोयला ढुलाई प्रभािवत
पांच हजार टन कोयला दूसरे दिन भी नहीं जा सका. ट्रक व हाइवा से कोयले की ढुलाई नहीं हो सकी. हालांकि रेलवे मार्ग से कोई दिक्कत नहीं हुई. रेल मार्ग से कोयले की ढुलाई जारी रही. दो दिन में इसीएल को तकरीबन डेढ़ करोड़ का नुकसान हुआ है.”
-अखिलेश पांडेय, मुख्य प्रबंधक, इसीएल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें