35 घरों के उड़े छप्पर, कई हुए बेघर
दलाही : रविवार की रात को मसलिया प्रखंड में चक्रवातीय तूफान ने तबाही मचायी. जिससे मसलिया प्रखंड क्षेत्र के सापचाला पंचायत अंतर्गत बीचकोड़ा गांव के 35 घर उजड़ गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार 52 घरों में से 35 घरों के छप्पर उड़ चुके हैं. जबकि कई घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गये हैं. इसी […]
दलाही : रविवार की रात को मसलिया प्रखंड में चक्रवातीय तूफान ने तबाही मचायी. जिससे मसलिया प्रखंड क्षेत्र के सापचाला पंचायत अंतर्गत बीचकोड़ा गांव के 35 घर उजड़ गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार 52 घरों में से 35 घरों के छप्पर उड़ चुके हैं. जबकि कई घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गये हैं. इसी गांव में कहीं कहीं घरों पर बड़े पेड़ की डाली भी टूट कर गिर गई, तो कहीं बिजली के खंभे. इस दौरान ग्रामीण रात भर अपनी जान हथेली में लेकर प्राकृतिक आपदा से जूझते रहे. हालांकि इस आपदा में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
लेकिन घर और उसमें रखा सामान पूरी तरह से बर्बाद हो गया है़ इलाके में इस घटना की जानकारी प्रखंड प्रशासन को मिलते ही सोमवार को बीडीओ चंद्रजीत सिंह और सीओ संजय कुमार बाखला बीचकोड़ा गांव पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया. बीडीओ व सीओ को ग्रामीणों ने गांव में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान और इससे उत्पन्न परिस्थिति के बारे में अवगत कराया. ग्रामीण राजू रजक, कामदेव रजक, महिन्द्र रजक
, गोपाल रजक, प्रह्लाद रजक ने बताया कि चक्रवातीय तूफान से पूरा गांव बर्बाद हो गया और वे सड़क पर आ गये है़ घरों में रखा अनाज व कपड़े पूरी तरह से नष्ट हो गये हैं. गांव के कई परिवारों को तो रविवार को पकाया हुआ भोजन भी नसीब नहीं हुआ है़ जिससे वे अबतक भूखे हैं.