रक्त दान कर जरुरतमंदों की बचायें जिंदगी : डीजे आइएमए भवन में लगा रक्तदान शिविर

गोड्डा : चीफ जस्टिस के निर्देश पर गोड्डा न्यायपालिका की ओर से आइएमए भवन में रक्तदान शिविर लगाया गया. इसका उद्घाटन जिला एंव सत्र न्यायाधीश उमाशंकर प्रसाद सिंह, परिवार न्यायालय प्रधान जिला जज शिव नारायण सिंह व डीसी अरविंद कुमार ने संयुक्त रूप से किया. डीजे श्री सिंह ने कहा कि आज हम सब विश्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2016 5:48 AM

गोड्डा : चीफ जस्टिस के निर्देश पर गोड्डा न्यायपालिका की ओर से आइएमए भवन में रक्तदान शिविर लगाया गया. इसका उद्घाटन जिला एंव सत्र न्यायाधीश उमाशंकर प्रसाद सिंह, परिवार न्यायालय प्रधान जिला जज शिव नारायण सिंह व डीसी अरविंद कुमार ने संयुक्त रूप से किया. डीजे श्री सिंह ने कहा कि आज हम सब विश्व ब्लड डोनर दिवस मना रहे हैं.

अखबारों में देखा जाता है. प्रतिदिन सड़क हादसों में रक्त के अभाव में लोगों की मौत हो जाती है. रक्तदान से ऐसे जरुरतमंदों की जिंदगी बचायी जा सकती है. अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करें. वहीं, परिवार न्यायालय के प्रधान जिला जज श्री सिंह ने कहा कि चीफ जस्टिस के निर्देश पर यह रक्तदान कैंप लगा है. इसके लिए चीफ जस्टिस को साधुवाद देते हैं. वहीं, डीसी श्री कुमार ने कहा कि सभी अपन जीवन जीतें है. दूसरों के लिए जीना महत्वपूर्ण बात है.

अच्छा माध्यम है. रक्तदान करें. रक्त संग्रह के लिए टीम लाया गया है. इस कार्य में सभी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से लगे को धन्यवाद देते हैं. मौके पर जिला बार संघ अध्यक्ष सुशील कुमार झा, जिला विधिक प्राधिकार के सचिव सह सब जज एसके वर्मा, प्रथम डीजे एसके सिंह, द्वितीय डीजे संजय प्रसाद, तृतीय डीजे आनंद प्रकाश, चतुर्थ डीजे डीसी मिश्रा, सीजेएम राजेश सिंह, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद, एसडीजेएम आनंदा सिंह, एसपी संजीव कुमार , डीएस डॉ तरूण मिश्रा सहित दर्जनो अधिवक्ता उपस्थित थे.

10 यूनिट हुआ रक्तदान
शिविर के दौरान आइएमए भवन में ही कुल दस लोगों ने रक्तदान किया. डॉ मंटु टेकरीवाल, टेक्नीशियन मीलन नाग, देवघर ब्लड बैंक के कर्मी विश्वनाथ बास्की ने रक्तदान कार्य में सहयोग किया गया.
रक्तदान के फायदे
नियमित अंतराल पर रक्तदान करने से शरीर में आयरन की मात्रा संतुलित रहती है और रक्तदाता को हृदय आघात से दूर रखता है.
रक्तदान से रक्तदाता को विभिन्न अंगों में कैंसर के रिस्क से दूर रखता है.

Next Article

Exit mobile version