परिजनों ने किया तीन घंटे सड़क जाम

आक्रोश . तेज रफ्तार बाइक की ठोकर रविवार को हुई थी अर्जुन यादव मौत मुआवजे की मांग पर आक्रोशित परिजनों ने सोमवार को गोड्डा-महेशपुर पथ को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया है. सीओ द्वारा 10 हजार मुआवजे देने के बाद जाम टूटा. बसंतराय : विवार को बाइक की ठोकर से 51 वर्षीय अर्जुन यादव की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2016 6:22 AM

आक्रोश . तेज रफ्तार बाइक की ठोकर रविवार को हुई थी अर्जुन यादव मौत

मुआवजे की मांग पर आक्रोशित परिजनों ने सोमवार को गोड्डा-महेशपुर पथ को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया है. सीओ द्वारा 10 हजार मुआवजे देने के बाद जाम टूटा.
बसंतराय : विवार को बाइक की ठोकर से 51 वर्षीय अर्जुन यादव की हुई मौत से गुस्साये परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर गोड्डा-महेशपुर मुख्य मार्ग को तीन घंटे जाम कर दिया. जाम के कारण राहगीरों को काफी परेशानी हुई. इस दौरान घंटों सड़क पर वाहन खड़े रहे. जाम की सूचना पर सीओ विजय कुमार ने परिजनों को दस हजार का मुआवजा देकर जाम हटवाया.
मालूम हो कि बाइक के धक्के से अर्जुन यादव की मौत हो गयी थी. घटना भोला छात्रावास अमरपुर मोड़ के पास हुई थी. अर्जुन मवेशी चरा कर घर पर लौट रहे थे. इसी बीच तेज रफ्तार बाइक (जेएच 17 एच 9195) की चपेट में आ गये. परिजनों ने सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां उनकी मौत हो गयी थी.
जिप सदस्य ने पदाधिकारियों से किया संपर्क
मुआवजा की मांग को लेकर जिला परिषद सदस्य अब्दुल बहाव शम्स ने भी पदाधिकारियों से संपर्क किया तथा मुआवजे की मांग की. वहीं पीड़ित परिवारों को हर संभव सहयोग का भी आश्वासन दिया.
दो घंटे बाद पहुंचे सीओ
शव को लेकर जाम करने वाले परिजन सिर्फ मुआवजे की मांग कर रहे थे. जाम लगते ही सीओ को दूरभाष पर सूचना दी गयी थी. पर गाड़ी समय पर नहीं पहुंचने के कारण जाम गया. इस दौरान वाहनों पर सवार यात्री उमस भरी गरमी से परेशान रहे. राहगीरों को पानी के लिए भी इधर-उधर भटकते देखा गया.

Next Article

Exit mobile version