करंट से मौत मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी
गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मारखन पंचायत में बिजली तार की चपेट में आने से मजदूर सद्दाम की मौत को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि बिजली तार की चपेट में आने के मामले में मृतक की पत्नी रूखसाना खातून ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. […]
गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मारखन पंचायत में बिजली तार की चपेट में आने से मजदूर सद्दाम की मौत को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि बिजली तार की चपेट में आने के मामले में मृतक की पत्नी रूखसाना खातून ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसका जिम्मेवार बिजली विभाग को बताया है और सहायक व कनीय अभियंता को अभियुक्त बनाया है. विभाग की लापरवाही का आरोप लगाया है.
और कहा कि तार की मरम्मत नहीं होने से यह हादसा हुआ है.
पांचवें दिन भी पुलिस ने आमपाड़ा में लगाया कैंप : रामगढ़. प्रखंड के आमपाड़ा गांव में नक्सली घटना के पांचवें दिन गुरुवार को पुलिस ने कैंप लगाया. इस दौरान बड़ी संख्या में पारा मिलिटरी के जवानों ने नक्सल प्रभावित इलाकों में छापेमारी भी की. इस दौरान थाना प्रभारी मनोज राय ने बताया कि स्थिति सामान्य है. जबकि ग्रामीणों को यह भय सता रही है कि आखिर कब तक पुलिस गांव की सुरक्षा में लगी रहेगी. वहीं पुलिस एक भी नक्सली को गिरफ्तार करने में सफल नहीं हो सकी है.