13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे से सड़क जाम पर डटे

आक्रोश. लाठी चार्ज के विरोध में बसडीहा के ग्रामीणों ने मांगा न्याय बोआरीजोर : राजमहल परियोजना इसीएल के बिड़ला कंपनी द्वारा की जा रही ड्रेनेज खुदाई के विरोध में रैयतों पर पुलिस की ओर से लाठी बरसाने मामले में तूल पकड़ लिया है. स्थानीय बसडीहा चौक के पास पिछले 24 घंटे से सैकड़ों की संख्या […]

आक्रोश. लाठी चार्ज के विरोध में बसडीहा के ग्रामीणों ने मांगा न्याय

बोआरीजोर : राजमहल परियोजना इसीएल के बिड़ला कंपनी द्वारा की जा रही ड्रेनेज खुदाई के विरोध में रैयतों पर पुलिस की ओर से लाठी बरसाने मामले में तूल पकड़ लिया है. स्थानीय बसडीहा चौक के पास पिछले 24 घंटे से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व रैयत सड़क जाम पर बैठे हैं. इस दौरान ग्रामीण पुलिस के लाठी चार्ज से तीन लोगों को घायल होने के मामले में प्रशासन से न्याय की मांग कर रहे हैं.
वहीं ग्रामीणों ने पुलिस पर इसीएल के इशारे पर रैयतों पर डंडा बरसाने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने कहा कि जमीन पर हो रहे गलत तरीके से ड्रेनेज निर्माण का शांतिपूर्ण विरोध करने पर पुलिस का डंडा खाना पड़. इस मामले की जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए. गुरुवार को दिन भर मुखिया प्रतिनिधि चुन्नू मुर्मू के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सड़क पर बैठ कर न्याय की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस के इस मामले में ग्रामीणों को जब तक न्याय नहीं मिलता है आंदोलन जारी रहेगा.
इसीएल व बिड़ला कंपनी पर लगाया मनमानी का आरोप
न्याय मिलने तक जाम रहेगा जारी
अधिग्रहित जमीन से सटाकर ग्रामीणों के निजी जमीन पर ड्रेनेज खुदाई
का विरोध
जेवीएम नेता सूर्यनारायण व जिप सदस्य ने ली सुधि
गुरुवर को सड़क जाम पर बैठ रैयतों की सुधि लेने कोई नहीं पहुंचा. केवल जेवीएम नेता सूर्यनारायण हांसदा तथा जिप सदस्य रामजी साह पहुंचे और दोनाें ने ग्रामीणाें को समर्थन दिया है. श्री हांसदा ने कहा कि किसी भी प्रकार के कार्य में बगैर ग्रामीणों की सहमति के काम कराया जाना गलत है. ग्रामीणों को न्याय मिलने तक वे भी साथ हैं. आउट सोर्सिंग कंपनी की ओर से क्षेत्र के लोगों की जमीन पर जबरन काम किया जा रहा है. बोलने पर उल्टे लाठी चलाकर घायल किया जा रहा है. अविलंब इस मामले पर प्रशासन अपनी ओर से न्याय करें, वर्ना आंदोलन तेज होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें