दहेज की बलि चढ़ी विवाहिता
पति पर पत्नी की हत्या का अारोप बाइक, पैसे व आभूषण की मांग को लेकर किया जा रहा था प्रताड़ित जामा : जामा में एक विवाहिता दहेज लोभियों का शिकार बन गयी. यहां दहजे लोभी ससुरालवालों ने उसकी हत्या जहर देकर कर दी. दहेज के लिए हत्या का यह मामला जामा थाना क्षेत्र के थानपुर […]
पति पर पत्नी की हत्या का अारोप
बाइक, पैसे व आभूषण की मांग को लेकर किया जा रहा था प्रताड़ित
जामा : जामा में एक विवाहिता दहेज लोभियों का शिकार बन गयी. यहां दहजे लोभी ससुरालवालों ने उसकी हत्या जहर देकर कर दी. दहेज के लिए हत्या का यह मामला जामा थाना क्षेत्र के थानपुर पंचायत अंतर्गत तिलाटांड़ गांव का है. हत्या की जानकारी पाकर जामा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और विवाहिता की हत्या मामले में पति को गिरफ्तार कर थाना ले आयी. मामले को लेकर मृतका के पिता माकूनी दर्वे ने थाना में ससुरालवालों के खिलाफ दहेज के लिए उसकी बेटी की हत्या जहर पिलाकर कर देने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस ने मृतका के पिता के बयान पर कांड संख्या 56/16 में भादवि की धारा 304 बी, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. जिसमें उसने मृतका के पति श्रीनाथ मांझी, सास सजिया देवी, ससुर शनिचर मांझी, हरिचन मांझी, नुनधर मांझी, मनोज मांझी, मदन मांझी व ननद हीरामनी देवी को नामजद अभियुक्त बनाया है. दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक पलासी पंचायत निवासी 20 वर्षीय यशोदा की शादी तिलाटांड़ में श्रीनाथ मांझी के साथ तीन साल पहले हुई थी.