मंत्री के सुरक्षा गार्ड, चालक सहित तीन सुरक्षाकर्मी घायल

गोड्डा सदर अस्पताल में इलाज किये जाने के बाद हुए रेफर घटनास्थल पर लगा है जाम अज्ञात मारुति के धक्के से एक की मौत पथरगामा : थाना क्षेत्र के लटहन पकड़िया के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक की मौत हो गयी. जानकारी के अुनसार अज्ञात वाहन के धक्के से 30 वर्षीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2016 6:13 AM

गोड्डा सदर अस्पताल में इलाज किये जाने के बाद हुए रेफर

घटनास्थल पर लगा है जाम
अज्ञात मारुति के धक्के से एक की मौत
पथरगामा : थाना क्षेत्र के लटहन पकड़िया के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक की मौत हो गयी. जानकारी के अुनसार अज्ञात वाहन के धक्के से 30 वर्षीय बिंदेश्वरी यादव की मौत हो गयी. वाहन धक्का मारने के बाद एक बिजली पोल से टकरा गया. घटना के बाद अज्ञात मारुति का चालक वाहन लेकर फरार हो गया. बताया जाता है कि 28 जून को लटहन पकड़िया गांव बारात आयी थी. 29 जून को बारात लौट रही थी.
इस क्रम में अज्ञात वाहन के धक्के से बारात में शामिल बिंदेश्वरी यादव चपेट में आने से दुर्घटना के शिकार हो गये. सूचना मिलने पर थाना के एएसआइ बहुरन उरांव लहटन पकड़िया गांव पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
मंत्री ने अपने वाहन से पहुंचाया अस्पताल
घायल गार्डों को मंत्री अमर बाउरी ने स्वयं पथरगामा अस्पताल पहुंचाया. जहां घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. वहीं पथरगामा एंबुलेंस से ही सीधे घायलों को मंत्री के कहने पर गोड्डा अस्पताल पहुंचाया गया.

Next Article

Exit mobile version