दूल्हा मुन्ना, पिता ताला मरांडी पर मामला दर्ज
नाबालिग से शादी करने का मामला बीडीओ की जांच में नाबालिग पायी गयी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की बहू गोड्डा : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बोरियो विधायक ताला मरांडी, उनके पुत्र मुन्ना मरांडी और समधी भगन बास्की के खिलाफ बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत शनिवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में मामला […]
नाबालिग से शादी करने का मामला
बीडीओ की जांच में नाबालिग पायी गयी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की बहू
गोड्डा : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बोरियो विधायक ताला मरांडी, उनके पुत्र मुन्ना मरांडी और समधी भगन बास्की के खिलाफ बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत शनिवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में मामला दर्ज कर लिया गया. इसमें अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है.
मामले को जेएम प्रथम श्रेणी की अदालत में भेजा गया है. बोआरीजोर प्रखंड के बाल विवाह निषेध पदाधिकारी सह बीडीओ विजय प्रकाश मरांडी ने मामले की जांच कर वर पक्ष से ताला मरांडी, पुत्र मुन्ना मरांडी व एक अन्य अज्ञात और वधू पक्ष से लड़की के पिता बड़ा सिमरा निवासी भगन बास्की के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल की. इसके आधार पर सीजेएम की अदालत ने मामला (केस संख्या 114/16 के पत्रांक 448, दिनांक 2 जुलाई 2016) दर्ज कर प्रथम श्रेणी दंडाधिकारी की अदालत को भेजा दिया.
बीडीओ ने गांव जाकर की जांच: मामले में बीडीओ विजय कुमार मरांडी ने दो जुलाई को बड़ा सिमरा गांव जाकर वधू पक्ष से पूछताछ की. उम्र संबंधी कागजात लिये. बीडीओ ने जांच में पाया कि लड़की रितू बास्की की उम्र 11 वर्ष है. वह एसडीएन एकेडमी में छठी क्लास में पढ़ती है. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के निर्देश पर सघन जांच के क्रम में बीडीओ ने अपने साथ पांच गवाहों को भी प्रस्तुत किया है.
ये बने गवाह
गवाहों में सनोदी सोरेन (केदुआ गांव), वार्ड सदस्य सुमन कुमार (बड़ा सिमरा), संझला हांसदा (राजस्व कर्मचारी, बोआरीजोर) और रोजगार सेवक मतीउर रहमान हैं.
कौन-कौन सी धारा लगी
विधायक ताला मरांडी, पुत्र मुन्ना मरांडी व उनके समधी को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 की धारा 9, 10, 11 के तहत आरोपी बनाया गया है. पूरी जांच में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रितेश कुमार और राजेश कुमार गुप्ता ने बीडीओ को सहयोग किया.
क्या है मामला
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बोरियो विधायक ताला मरांडी के पुत्र मुन्ना मरांडी की शादी 27 जून को गोड्डा के ललमटिया स्थित सिमरा गांव के भगन बास्की की बेटी रितू बास्की से हुई थी. वह महगामा के एसडीएन स्कूल में छठी क्लास में पढ़ती है. स्कूल के दस्तावेज और प्राचार्य की रिपोर्ट के अनुसार, शादी के दिन रितू की उम्र 10 साल 11 माह और दो दिन ही थी. यानी रितू नाबालिग है.
आनन-फानन में हुई थी मुन्ना मरांडी की शादी
ताला मरांडी के पुत्र मुन्ना मरांडी की शादी पूर्व में पथरगामा के सुरेश हांसदा की पुत्री ममता हांसदा से होनी थी. इस बीच खुजूरिया गांव की एक युवती ने मुन्ना मरांडी पर शादी के नाम पर यौन शोषण का आरोप लगा दिया. इसे लेकर मामला भी दर्ज किया गया है.
मामले का खुलासा होने के बाद ममता ने मुन्ना मरांडी से शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में ललमटिया स्थित सिमरा गांव के भगन बास्की की पुत्री रितू बास्की से मुन्ना मरांडी की शादी करा दी. बताया जाता है कि रितू की दो बड़ी बहनें हैं, पर मुन्ना ने रितू को ही पसंद किया.