नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की

खगड़िया : माखन चोर नंद किशोर भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला एवं प्रेम लीला ब्रह्मांडों में आनंदमयी एवं अलौकिक है. कई रूपों में प्रकट होकर सांसारिक जीवन में भक्ति, भक्त भगवान कि प्रेम को दिखाया. उक्त बातें काली मंदिर के प्रागंण में आयोजित श्रीशतचंडी महायज्ञ एवं श्रीमद भागवत कथा के पांचवें दिन कथा व्यास परमहंस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2016 3:44 AM

खगड़िया : माखन चोर नंद किशोर भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला एवं प्रेम लीला ब्रह्मांडों में आनंदमयी एवं अलौकिक है. कई रूपों में प्रकट होकर सांसारिक जीवन में भक्ति, भक्त भगवान कि प्रेम को दिखाया. उक्त बातें काली मंदिर के प्रागंण में आयोजित श्रीशतचंडी महायज्ञ एवं श्रीमद भागवत कथा के पांचवें दिन कथा व्यास परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज ने कही. नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की से वातावरण भक्तिमय हो उठा.

गायन कलाकार माधव एवं बलवीर के सोहर एवं बधाइयां गीत पर श्रोता झूमते रहे. संगीत वाद्य यंत्र पर जमे कलाकार नंदन, रविश, किशोर, रमेश एवं राजू आदि ने श्रोताओं को अपनी कला से बांधे रहता है. महायज्ञ के मीडिया प्रभारी कृपा सिंधु तिवारी बच्चन ने बताया कि इस इलाके में पहली बार इस तरह के महायज्ञ को लेकर लोगों में भक्ति का माहौल छा गया है.

परिजनों ने कहा- की गयी है हत्या, सीबीआइ जांच हो
फॉरेंसिक टीम ने की घटनास्थल पर जांच, लिये नमूने
एसडीपीओ ने भी की छानबीन
बिहपुर : कामदेव मोदी को दो पुत्र हैं. बड़ा बेटा चंद्रकांत मोदी बंगलोर में इंजीनियर है और दूसरा सोनू मोदी भागलपुर में पढ़ाई करता है. मृतक के परिजन इसे आत्महत्या नहीं, हत्या का मामला बता रहे हैं. उसकी पत्नी चंदा देवी और पुत्री सोनी, मोनी, पूजा व ज्योति ने बताया कि हर रोज की तरह शनिवार की शाम को भी वह (कामदेव मोदी) घर से निकले थे. उनका किसी से कोई रंजिश होने की जानकारी हमें नहीं है. यह आत्महत्या नहीं,
हत्या का मामला है. इस मामले की सीबीआइ से जांच करायी जाये.
पंचायत चुनाव में हार के बाद परेशान रह रहा था कामदेव : कामदेव मोदी फसल खरीद बिक्री का काम करता था. पंचायत चुनाव में वह मुखिया प्रत्याशी भी था. चुनाव में उसे सिर्फ 70 वोट ही मिले थे. ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव में हार के बाद से वह काफी परेशान रहने लगा था.

Next Article

Exit mobile version