भांजा ही निकला हत्यारा
पंकज हत्याकांड की गुत्थी सुलझी गोड्डा : रौतार चौक के लघुवासिनी नगर में पंकज हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. घटना के 72 घंटे बाद ही पुलिस ने हत्यारों को सलाखों के पीछे डाल दिया. पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने कहा कि इस हत्याकांड का मास्टर माइंड मृतक का भांजा टिंकू सिंह उर्फ […]
पंकज हत्याकांड की गुत्थी सुलझी
गोड्डा : रौतार चौक के लघुवासिनी नगर में पंकज हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. घटना के 72 घंटे बाद ही पुलिस ने हत्यारों को सलाखों के पीछे डाल दिया. पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने कहा कि इस हत्याकांड का मास्टर माइंड मृतक का भांजा टिंकू सिंह उर्फ कुंदन दर्वे था.
टिंकू की नजर करोड़ों रुपये की जमीन पर थी. पुलिस को इसकी भनक लगते ही टिंकू की गतिविधि पर नजर रख रही थी. इस मामले में मृतक की पत्नी हेमंती देवी के बयान पर जमीन क्रेता विजय साह सहित चार लोगों को नामजद बनाया गया था, लेकिन पुलिस टिंकू पर शक कर रही थी. इस दिशा में अनुसंधान के बाद ही पुलिस को पंकज हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में सफलता मिली.