घर-घर महकेगी सेवई की खुशबू
ईद पर्व हो और घर-घर में सेवई लच्छा की खुशबू ना फैले ये हो नहीं सकता है. ईद के दिन छोटे हो या बड़े,अमीर हो या गरीब सभी के घर में सेवई लच्छा बनता है. दूध सेवई से ईद की मिठास परवान चढ़ जाती है. ईद पर सुरक्षा रहेगी चाक चौबंंद विभिन्न थाना क्षेत्रों में […]
ईद पर्व हो और घर-घर में सेवई लच्छा की खुशबू ना फैले ये हो नहीं सकता है. ईद के दिन छोटे हो या बड़े,अमीर हो या गरीब सभी के घर में सेवई लच्छा बनता है. दूध सेवई से ईद की मिठास परवान चढ़ जाती है.
ईद पर सुरक्षा रहेगी चाक चौबंंद
विभिन्न थाना क्षेत्रों में तैनात किये गये 400 से अधिक पुलिस व दंडाधिकारी
79 स्थानों को किया गया चिह्नित
गोड्डा : ईद पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न थाना क्षेत्रों के 79 स्थानों पर 400 से अधिक पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. वहीं दंडाधिकारी भी तैनात रहेंगे. नमाज के समय प्रतिनियुक्ति वाले स्थल पर पुलिस बलों को विशेष सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. इसका संयुक्त निर्देश उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने जारी किया है. नगर थाना क्षेत्र के 10 स्थानों के अलावा मुफस्सिल सहित पोड़ैयाहाट, महगामा,
ललमटिया, बोआरीजोर, बसंतराय आदि थाना क्षेत्रों के ईदगाह व मुख्य चौक चौराहों पर सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं. नगर थाना में इंस्पेक्टर अशोक कुमार गिरी व बीडीओ कंचन कुमारी भुदौलिया नजर रखेंगे. इसके अलावा पुअनि जोसेफ फ्रांसिस टिर्की नगर गश्ती करेंगे. शहर के असनबनी, हटिया, कारगिल, रौतारा चौक, मसजिद चौक, सरकंडा, पैरडीह, न्यू मार्केर्ट मसजिद आदि स्थलों पर भी दंडाधिकारी व पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. ईद को लेकर शराबबंदी की भी घोषणा की गयी है.