कार की चपेट में आया बाइक सवार, गंभीर

दलाही : मसलिया में शनिवार को हुए एक सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना थाना क्षेत्र के जोगीडीह गांव के पास हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार घायलों की पहचान पालोजोरी प्रखंड के पहरूडीह निवासी शमशुद्दीन अंसारी और हुसैन अंसारी के रूप में हुई है. दोनों व्यक्ति बाईक में सवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2016 6:00 AM

दलाही : मसलिया में शनिवार को हुए एक सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना थाना क्षेत्र के जोगीडीह गांव के पास हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार घायलों की पहचान पालोजोरी प्रखंड के पहरूडीह निवासी शमशुद्दीन अंसारी और हुसैन अंसारी के रूप में हुई है. दोनों व्यक्ति बाईक में सवार होकर शनिवार को फतेहपुर के वनगड़ी में एक मय्यत में शामिल होने गये थे. वहां से लौटने के क्रम में वे फतेहपुर -खागा मुख्य पथ पर जोगीडीह के पास विपरीत दिशा से आ रही एक मारूति स्वीफ्ट (जेएच 10 एएफ 5640) ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी.

जिससे बाइक में सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में घायल हुसैन अंसारी का दायाँ पैर पुरी तरह चूर हो गया है. जबकि शमशुद्दीन अंसारी का बायाँ हाथ और दाहिना पैर टूट गया है. घटना की सूचना पाकर परिजन ने पहुंचे और दोनों को सीमावर्ती क्षेत्र बङजोरी के निजी अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक ईलाज के बाद चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल हुसैन को देवघर रेफर कर दिया.

घायल शमशुद्दीन ने बताया कि वाहन चालक नशे में था. इधर घटना की सूचना पाकर मसलिया थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने गाड़ी को जब्त करने की कार्रवाई में जुटी थी. जबकि घटना के बाद से ही चालक का कोई पता नहीं चल पाया है.

Next Article

Exit mobile version