कोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगे संकुलसाधन सेवी

स्थायीकरण की मांग पर आर-पार की लड़ाई लड़ने का किया आह्वान गोड्डा : रविवार को सदर प्रखंड के बीआरसी भवन परिसर में आहूत संकुल साधन सेवियों की बैठक में स्थायीकरण को लेकर आर-पार की लड़ायी लड़ने का आह्वान किया गया है. अध्यक्षता कर रहे पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश तिवारी ने बताया कि परियोजना कर्मी अब अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2016 2:43 AM

स्थायीकरण की मांग पर आर-पार की लड़ाई लड़ने का किया आह्वान

गोड्डा : रविवार को सदर प्रखंड के बीआरसी भवन परिसर में आहूत संकुल साधन सेवियों की बैठक में स्थायीकरण को लेकर आर-पार की लड़ायी लड़ने का आह्वान किया गया है. अध्यक्षता कर रहे पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश तिवारी ने बताया कि परियोजना कर्मी अब अपने हक व अधिकार की लड़ायी जोरदार ढंग से लड़ेंगे. बैठक के दौरान जिला कमेटी सदस्यों ने मानदेय वृद्धि, पीएफ कटौती, ग्रुप बीमा आदि को लेकर भी विस्तृत चर्चा की. संकुल साधन सेवियों ने बताया कि कर्मी 10 वर्षो से ऊपर काम कर रहे हैं. संकुलसाधनसेवी परियोजना में बेहतर काम करते हुये शिक्षा प्रणाली को मजबूत बनाये जाने में लगे हैं. लेकिन अब तक सरकार की नींद्रा नहीं जगी है. कहा कि 10 सालों में सीआरपी बीआरपी को ठगा गया है.
आंदोलन किये जाने के बाद सरकार सिर्फ कर्मियों को बरगलाने का काम करती है. अब कर्मी सरकार के झांसे में आने वाले नहीं हैं. साधनसेवियों ने बताया कि स्थायीकरण के मुद्दे को लेकर सभी साधन सेवी अब सरकार नहीं बल्कि कोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगे. मौके पर संघ के संजय ठाकुर, अजय कुमार, मो समीम इकबाल, मो करीम, सुरेंद्र प्रसाद, रवींद्र कुमार साह, निखिल झा, प्रदीप कुमार, कुलदीप पंडित, वीरेंद्र ठाकुर, मो निसार आलम आदि थे.

Next Article

Exit mobile version