चार हाइवा व एक ट्रक मालिक पर प्राथमिकी दर्ज
बिना चालान के कर रहे थे स्टोन व बालू की ढुलाई जिला खनन पदाधिकारी ने दर्ज करायी प्राथमिकी जांच के दौरान वाहन छोड़ फरार हो गये चालक गोड्डा : सोमवार को जिला खनन विभाग ने बिना माइनिंग चालान के स्टोन व बालू की ढुलाई करनेवाले वाहन मालिकों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. जिला खनन […]
बिना चालान के कर रहे थे स्टोन व बालू की ढुलाई
जिला खनन पदाधिकारी ने दर्ज करायी प्राथमिकी
जांच के दौरान वाहन छोड़ फरार हो गये चालक
गोड्डा : सोमवार को जिला खनन विभाग ने बिना माइनिंग चालान के स्टोन व बालू की ढुलाई करनेवाले वाहन मालिकों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. जिला खनन पदाधिकारी रामनाथ राय ने कुल पांच वाहन मालिकों व चालकों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. नगर थाना में वाहन (जेएच 22क्यू,0939, बीआर 01जीए 4490, बीआर 06 बी 009, जेएच 17 इ 7349, तथा ट्रक यू 2518) मालिक व चालक पर अवैध रूप से स्टोन चिप्स व बालू चोरी के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. खान निरीक्षक महेश कुमार ने सभी वाहनों की जांच की. इस क्रम में वाहन चालक के पास चालान नहीं था
और जांच करते समय चालक वाहन छोड़कर फरार हो गये. इसको लेकर सभी वाहनों को जब्त कर कांड संख्या 165/16 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
खबर छपी तो जागा विभाग: मालूम हो कि खनन विभाग व परिवहन विभाग की संयुक्त मिलीभगत से बगैर चालान व ओवरलोडेड वाहनों के बेरोकटोक चलने को लेकर प्रभात में छपी खबर के बाद विभाग की नींद खुली. इसके बाद विभाग ऐसे वाहनों को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी. थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अशोक कुमार गिरी ने बताया कि सभी वाहन सहित वाहन मालिक व चालक पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.