सोमवार को नहीं बना एमडीएम

विरोध . गोड्डा में छह हजार रसोइया व संयोजिका का विशाल प्रदर्शन संयोजिका को हटाये जाने का किया विरोध प्रदर्शन के बाद राज्यपाल के नाम अपर सर्माहत्ता को सौंपा 13 सूत्री मांग का ज्ञापन गोड्डा : संयोजिका को हटाये जाने के विरोध में गोड्डा की छह हजार रसोइया व संयोजिका ने सोमवार को समाहरणालय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2016 6:28 AM

विरोध . गोड्डा में छह हजार रसोइया व संयोजिका का विशाल प्रदर्शन

संयोजिका को हटाये जाने का किया विरोध
प्रदर्शन के बाद राज्यपाल के नाम अपर सर्माहत्ता को सौंपा 13 सूत्री मांग का ज्ञापन
गोड्डा : संयोजिका को हटाये जाने के विरोध में गोड्डा की छह हजार रसोइया व संयोजिका ने सोमवार को समाहरणालय के समक्ष विशाल धरना-प्रदर्शन किया गया. साथ ही स्कूलाें में एमडीएम नहीं बना कर सरकार का चेतावनी दी है.
इनलोगों को नेतृत्व झारखंड राज्य सरकारी विद्यालय रसोइया संयोजिका संघ के जिलाध्यक्ष बबीता आनंद व एक्टू नेता मनोज कुमार कुशवाहा ने किया. वहीं धरना में शामिल प्रदेश प्रवक्ता गीता मंडल ने कहा कि 13 वर्षों से सरकारी स्कूलों में कार्य करने वाली रसोइया संयोजिका के साथ सरकार की शिक्षा सचिव अाराधना पटनायक अन्याय कर रही है. संयोजिका को हटाये जाने के निर्देश से संयोजिका में रोष है.
राज्य के अन्य जिले को छोड़कर केवल गोड्डा में निर्देश जारी कर रसोइया संयोजिकाओं में आक्रोश है. इसको लेकर राज्य भर में आंदोलन किया जायेगा. जिलाध्यक्ष ने कहा कि धरना प्रदर्शन में गोड्डा,
पथरगामा, पोड़ैयाहाट, बसंतराय, सुंदरपहाड़ी, महागामा के कुल छह हजार रसोइया व संयोजिका शामिल हुई थी. सोमवार को सभी स्कूलों में एमडीएम नहीं बनाया गया. अब भी सरकार की शिक्षा सचिव नहीं मानी तो आगे राज्य में आंदोलन होगा. वहीं, एक्टू नेता श्री कुशवाहा ने कहा कि सभी रसोईया संयोजिका संगठित है. सरकार की शिक्षा सचिव को आदेश हर हाल में निरस्त करना होगा. इस अवसर पर सावित्री मोसमात, विशोखा देवी, वियास मुनी देवी, सालीनी मुर्मू, हेना देवी, अनिता देवी, सविता देवी, सावामुणि देवी, मीना देवी, चंपा देवी, सबाना देवी, उर्मिला देवी, बेबी देवी आदि थीं.
13 सूत्री मांग का ज्ञापन एसी को सौंपा
धरना-प्रदर्शन के बाद संघ का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश प्रवक्ता गीता मंडल के नेतृत्व में अपर समाहर्ता अनिल तिर्की से मिला. उन्हें राज्यपाल के नाम का 13 सूत्री मांग पत्र सौंपा.
ज्ञापन में प्राइवेट कंपनी को एमडीएम कार्यक्रम को दिए जाने के कैबिनेट के फैसले को वापस करने, रसोइया संयोजिका को कर्मचारी का मान्यता देने, सभी रसोईया को निजी खाता में बकाया मानदेय देने, रसोईया का मानदेय बढ़ाये जाने आदि मांग है. इस दौरान बबीता आनंद, रोमा चटर्जी, किरण देवी आदि भी थीं.
आंदोलन से मिली सफलता
एक्टू नेता श्री कुशवाहा ने बताया कि रसोइया संयोजिका के लगातार आंदोलन से सफलता मिली है. देर शाम पता चला है कि शिक्षा सचिव ने विभागीय स्तर पर जिला शिक्षा अधीक्षक को संयोजिका को हटाये जाने के आदेश को स्थगित करने को कहा गया है. अगर ऐसी बात है तो संघ को बहुत बड़ा सफलता मिलना माना जायेगा.

Next Article

Exit mobile version