विवाहिता ने लगाया दुष्कर्म का आरोप
लहेरिया के पास बेहोशी हालत में मिली विवाहिता जांच में जुटी मेहरमा की पुलिस मामला दर्ज नहीं मेहरमा : थाना क्षेत्र में 20 वर्षीय विवाहिता मंगलवार सुबह बलबड्डा थाना के लहेरिया के पास बेहोशी के हालत मे मिली है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना मेहरमा थाना को दी. विवाहिता का इलाज सीएचसी में चल रहा है. […]
लहेरिया के पास बेहोशी हालत में मिली विवाहिता
जांच में जुटी मेहरमा की पुलिस मामला दर्ज नहीं
मेहरमा : थाना क्षेत्र में 20 वर्षीय विवाहिता मंगलवार सुबह बलबड्डा थाना के लहेरिया के पास बेहोशी के हालत मे मिली है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना मेहरमा थाना को दी. विवाहिता का इलाज सीएचसी में चल रहा है. बताया जाता है कि पीड़ित महिला पीरपैंती अपने ननद के यहां गयी थी. वहां से लौटकर मायके जा रही थी. इसी बीच देर हो जाने पर वह पैदल ही घर जा रही थी. रास्ते में मिला अज्ञात युवक ने घर पहुंचाने का बहाना बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
हालांकि स्थानीय पुलिस ऐसी कोई घटना से इनकार कर रही है. वहीं इस मामले को लेकर पुलिस कुछ भी कहने से इनकार कर रही है. खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी. इंस्पेक्टर गोपाल सिंह व थाना प्रभारी रामचंद रजक ने बताया कि अभी कुछ भी नहीं कहा सकता है. इसकी जांच हो रही है. विवाहिता अपना बयान बार-बार बदल रही है. पुलिस का यह भी कहना है कि विवाहिता मिरगी रोग से ग्रसित है. आये दिन इसके कारण बेहोश होकर गिर पड़ती है.