बस स्टैंड से दो बिचौलिया पकड़ाये

सफलता. चार नाबालिग बच्चों को काम कराने के लिए ले जाया जा रहा था यूपी पथरगामा बस स्टैंड से पुलिस ने चार नाबालिग बच्चों के साथ दो बिचौलिया को गिरफ्तार कर लिया है. सभी बच्ची यूपी में काम कराये ले जाये जा रहे थे. पुलिस की सक्रियता से नाबालिग बिकने से बच गये हैं. पथरगामा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2016 5:24 AM

सफलता. चार नाबालिग बच्चों को काम कराने के लिए ले जाया जा रहा था यूपी

पथरगामा बस स्टैंड से पुलिस ने चार नाबालिग बच्चों के साथ दो बिचौलिया को गिरफ्तार कर लिया है. सभी बच्ची यूपी में काम कराये ले जाये जा रहे थे. पुलिस की सक्रियता से नाबालिग बिकने से बच गये हैं.
पथरगामा : राजाभीट्ठा थाना की पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना पर पथरगामा बस स्टैंड से यूपी ले जा रहे चार नाबालिग बच्चे के साथ दो बिचौलिया को दबोच लिया है.नाबालिग को बहला फुसला कर यूपी ले जाने वाला दलाल पतरास मालतो व मेरुलाल टुडू को भी राजाभीट्ठा की पुलिस ने धर दबोचा गया है. थाना क्षेत्र के कुसुमघाटी का पतरास मालतो व कार्तिक भीट्ठा का मेरुलाल टुडू रहने वाला बताया जाता है, जबकि चारो नाबालिग राजाभीट्ठा थाना क्षेत्र के कार्तिक भीट्ठा के रहनेवाले हैं.
पूर्व से चल रहा है नाबालिगों की तस्करी का धंधा!
…तो क्या राजाभीट्ठा क्षेत्र में पूर्व से नाबालिगों की तस्करी बिचौलिया द्वारा किया जा रहा है. क्षेत्र में मानव के दुश्मन काफी दिनों से सक्रिय है. तो पुलिस अब तक क्या कर रही थी. जानकारों का कहना है कि गुमराह कर नाबालिगों को बिचौलिया यूपी आदि शहरों में ले जाया करते थे. अमुख गांव में पुलिस को सघन अभियान चलाकर नाबालिगों के जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले मानव तस्करों का फंडाफोड़ करने की जरूरत है. ताकि मासूमों का बचपन खोने से बच सके.
चारों नाबालिग को सीडब्लूसी गोड्डा के माधयम से परिजनों को सौंपने का कार्य किया जायेगा. दोनों गिरफ्तार दलाल को पथरगामा थाना में रख कर पुलिस पूछताछ कर मामले को पूरी तरह से खंगाल रही है.”
– मिथिलेश कुमार सिंहा, पुलिस निरीक्षक पथरगामा.
राजाभीठा थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिलने पर दो दिनों से अभियान चलाया रहा था. पुलिस के दबिश के कारण कार्तिक भीट्ठा के तीन अन्य नाबालिग को दलाल द्वारा छोड़ कर चार नाबालिग को यूपी ले जाने के दौरान पथरगामा बस स्टैंड पर पकड़ा गया.
विजय उरांव, थाना प्रभारी

Next Article

Exit mobile version