बस पलटी, बाल-बाल बचे यात्री
बोआरीजोर : थाना के भोड़ाय चरण टोला के पास मंगलवार दोपहर करीब दो बजे मंडल यात्री बस पलट गयी. बताया जाता है कि तीनपहाड़ से गोड्डा जाने के क्रम में भोड़ाय चरण टोला के पास एक ट्रक को साइड देने के क्रम में बस का अगला चक्का इसीएल के ड्रेन में चला गया. इस कारण […]
बोआरीजोर : थाना के भोड़ाय चरण टोला के पास मंगलवार दोपहर करीब दो बजे मंडल यात्री बस पलट गयी. बताया जाता है कि तीनपहाड़ से गोड्डा जाने के क्रम में भोड़ाय चरण टोला के पास एक ट्रक को साइड देने के क्रम में बस का अगला चक्का इसीएल के ड्रेन में चला गया. इस कारण बस पलट गयी. किसी के कोई हताहत होने की सूचना नहीं है. कुछ पैसेंजरों को हल्की चोट आयी है. थाना प्रभारी हरिनारायण सिंह ने बताया कि मंडल बस को कब्जे में लिया गया है.