हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग
मृतक अजय के परिजनों ने एसपी को दिया ज्ञापन गोड्डा : बसंतराय थाना क्षेत्र के महेशपुर में युवक की हत्या के मामले के आरोपितों की गिरफ्तारी की गुहार युवक परिजनों ने एसपी से की है. मृतक अजय के परिजनों ने आवेदन में उल्लेख किया है कि घटना के पांच दिन बाद भी हत्यारे खुलेआम घुम […]
मृतक अजय के परिजनों ने एसपी को दिया ज्ञापन
गोड्डा : बसंतराय थाना क्षेत्र के महेशपुर में युवक की हत्या के मामले के आरोपितों की गिरफ्तारी की गुहार युवक परिजनों ने एसपी से की है. मृतक अजय के परिजनों ने आवेदन में उल्लेख किया है कि घटना के पांच दिन बाद भी हत्यारे खुलेआम घुम रहे हैं. बसंतराय पुलिस की ओर से आरोपितों पर दबाव नहीं बनाया जा रहा है. परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए एसपी से न्याय की गुहार लगायी है. बता दें कि महेशपुर में आठ जुलाई को खट्टी नदी से 11 वीं का छात्र अजय कुमार रविदास का शव बरामद हुआ था.
अजय की हत्या चाकू से गोद कर दी गयी थी. साक्ष्य छुपाने के लिए शव को खट्टी नदी में फेंक दिया गया था. इस मामले में मृतक के परिजनों ने गांव के ही पिंटू रविदास, विनोद रविदास, जगदेव रविदास, अतुल रविदास, अरुण रविदास व मंटू रविदास को आरोपित बनाया था. हत्या के पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया है.