खरीफ कार्यशाला में फसल बीमा व योजनाओं के क्रियान्वयन पर बल

गोड्डा : चकेश्वरी स्थित कृषि फाॅर्म में गुरुवार को खरीफ कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन जिप अध्यक्ष बसंती देवी, सदस्य फुलकुमारी देवी, डीएओ सुरेश तिर्की ने किया. कार्यशाला में कृषि विभाग व आत्मा की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी किसानों को दी गयी. जिला कृषि पदाधिकारी सुरेश कुमार तिर्की ने विभाग की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2016 5:35 AM

गोड्डा : चकेश्वरी स्थित कृषि फाॅर्म में गुरुवार को खरीफ कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन जिप अध्यक्ष बसंती देवी, सदस्य फुलकुमारी देवी, डीएओ सुरेश तिर्की ने किया. कार्यशाला में कृषि विभाग व आत्मा की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी किसानों को दी गयी. जिला कृषि पदाधिकारी सुरेश कुमार तिर्की ने विभाग की ओर से चल रही योजनाओं की जानकारी दी. बताया कि विभाग द्वारा तय क्लस्टर में किसानों के बीच बीज वितरण किया जा रहा है.

इसके अलावा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन की ओर से अरहर बीज का भी वितरण किया जा रहा है. पंचायत प्रतिनिधियों ने विभाग द्वारा योजनाओं को धरातल पर उतारे जाने की जानकारी दी. कहा : योजनाओं का लाभ सही ढंग से किसानों तक पहुंचे. यह मुख्य उद्देश्य है. विधायक प्रतिनिधि रवींद्र महतो ने कहा कि विभाग सही ढंग से काम करें. वहीं कार्यक्रम समन्वयक ने भी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी दी.

46 हजार हेक्टेयर जमीन पर धान की खेती करने का लक्ष्य
खरीफ कार्यशाला में जिल के कुल सिंचित जमीन 46 हजार हेक्टेयर पर धान की बुआई करने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं 13 हजार हेक्टेयर पर मक्का की खेती करने, दलहन की खेती 20 हजार हेक्टेयर पर व तेलहन की खेती का लक्ष्य निर्धारित किया है. कार्यक्रम का संचालन उपपरियोजना निदेशक राकेश कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर केवीके के रविशंकर, कार्यक्रम समन्वयक आदि थे.