सड़क हादसे में घायल सात वर्षीय बच्ची की मौत

मंगलवार को हुई थी घटना बाइक सवार ने मारी थी बच्ची को ठोकर जमनी पहाड़पुर गांव के पास की घटना गोड्डा : सड़क हादसा में घायल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमनी पहाड़पुर के राजीव यादव की सात वर्षीय पुत्री की इलाज के दौरान मौत हो गयी. बच्ची अपने दादा के साथ मंगलवार शाम को टहल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2016 5:40 AM

मंगलवार को हुई थी घटना

बाइक सवार ने मारी थी बच्ची को ठोकर
जमनी पहाड़पुर गांव के पास की घटना
गोड्डा : सड़क हादसा में घायल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमनी पहाड़पुर के राजीव यादव की सात वर्षीय पुत्री की इलाज के दौरान मौत हो गयी. बच्ची अपने दादा के साथ मंगलवार शाम को टहल रही थी. इसी दौरान जमीन पहाड़पुर गांव में पुल के पास बाइक सवार ने उसे धक्का मार दिया था. इस घटना में उसे सिर व पैर में चोट लगी थी. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भरती कराया था. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रांची रेफर कर दिया गया था.
रांची में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया बाइक सवार सोनू कुमार मंडल तेज गति से बाइक चला रहा था. धक्का जोरदार था. बच्ची पांच से छह फीट दूर जा गिरी. उसके सिर व पैर मे गंभीर चोट आयी थी.
अक्रोशितों ने बाइक को कब्जे में लिया
घटना के बाद अक्रोशित लोगों ने बाइक को कब्जे में ले लिया था. भीड़ देखकर बाइक सवार सोनू फरार हो गया था. गुस्साये लोगों ने चालक को मारने व पीटने की योजना बनायी थी.
बेथेल मिशन स्कूल की थी छात्रा
मृत बच्ची बेथेल मिशन स्कूल की छात्रा थी. यूकेजी में पढ़ती थी. स्कूल का होमवर्क किये जाने के बाद वह दादा जी के साथ टहलने गयी थी. प्रचार्या अन्ना सोलेमन ने भी गांव पहुंचकर बच्ची को देखा तथा शोक जताया. इस अवसर पर पंचायत के मुखिया लोबिन यादव सहित अधिवक्ता ज्योतिंद्र झा आदि थे.
थाना प्रभारी ने कहा
बाइक जब्त किया गया है. चालक फरार है. तेजी व लापरवाही से वाहन चलाने के मामले में चालक सोनू कुमार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
-राजेश कुमार, थाना प्रभारी मुफस्सिल,गोड्डा

Next Article

Exit mobile version