सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक घायल
गोड्डा : गोड्डा सुंदरपहाड़ी मार्ग पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार मिथुन मेहतर (23) व प्रकाश साह (25) घायल हो गया है. बाइक से मिथुन अपने दोस्त प्रकाश के साथ गोड्डा बाजार से सुंडमारा गांव जा रहा था. इस क्रम एक कुत्ता बाइक के सामने आ गया. कुत्ता से बचने के चक्कर में बाइक दुर्घटना […]
गोड्डा : गोड्डा सुंदरपहाड़ी मार्ग पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार मिथुन मेहतर (23) व प्रकाश साह (25) घायल हो गया है. बाइक से मिथुन अपने दोस्त प्रकाश के साथ गोड्डा बाजार से सुंडमारा गांव जा रहा था. इस क्रम एक कुत्ता बाइक के सामने आ गया. कुत्ता से बचने के चक्कर में बाइक दुर्घटना ग्रस्त हो गया. इस घटना में दोनों घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया.