आउटडोर सुविधा अब देर तक

गोड्डा : सदर अस्पताल परिसर के सिविल सर्जन कार्यालय में मंगलवार को चिकित्सा पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सीएस डॉ प्रवीण राम ने की. सीएस ने बताया कि सरकार द्वारा दिये गये नये गाइडलाइन से चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य कर्मियों को रूबरू कराया जा रहा है. सभी सरकारी अस्पताल के आउटडोर में परिवर्तन कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:39 PM

गोड्डा : सदर अस्पताल परिसर के सिविल सर्जन कार्यालय में मंगलवार को चिकित्सा पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सीएस डॉ प्रवीण राम ने की. सीएस ने बताया कि सरकार द्वारा दिये गये नये गाइडलाइन से चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य कर्मियों को रूबरू कराया जा रहा है.

सभी सरकारी अस्पताल के आउटडोर में परिवर्तन कर दिया गया है. अब अस्पताल में मरीजों को आउटडोर की सेवा दिन के नौ बजे से तीन बजे तक दी जायेगी. इसके उपरांत शाम तीन बजे से रात के नौ बजे तक तथा रात्रि नौ बजे से सुबह नौ बजे तक आपातकालीन व्यवस्था सुनिश्चित जायेगी.

मरीजों की सुविधा का रखें ख्याल

सीएस ने सदर अस्पताल के अलावा सभी सीएचसी स्तर के वार्ड प्रभारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वार्ड प्रभारी मुस्तैदी से काम करें. दवा की कोई कमी नहीं है. आउटडोर व इंडोर सेवा में स्टोर से दवा लेकर उपलब्ध रखें. मरीजों की सुविधाओं का ध्यान रखना है. साथ ही सफाई कराने पर बल दिया.

प्रसूता को मिलेगी विशेष सुविधा

सीएस श्री राम ने कहा कि सरकार द्वारा दिये गये दिशा निर्देश के आलोक में अब जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत जब से महिला गर्भवती होगी तब से प्रसव तक सरकार की ओर से मुफ्त सेवा प्रदान की जा रही है. प्रसव के एक माह तक शिशु का भी मुफ्त में इलाज होगा. यहां तक की अस्पताल में दवा नहीं होने पर बाहर से खरीदकर जच्च व बच्च को उपलब्ध करायी जायेगी.

ये भी थे मौजूद

डीएमओ डॉ रामजी भगत, डॉ निर्मला बेसरा, डॉ तरुण कुमार मिश्र, डॉ सुभाष कुमार, डॉ मनोज हांसदा, धनंजय त्रिवेदी.

Next Article

Exit mobile version