17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र संगठनों ने की बेमियादी तालाबंदी

पतना : बीएसके कॉलेज बरहरवा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,ऑल इंडिया आदिवासी यूनियन व आदिवासी कल्याण छात्रावास के छात्रों ने पीजी में नामांकन की मांग को लेकर महाविद्यालय में अनिश्चितकालीन तालाबंदी कर दी है. आक्रोशित छात्रों ने महाविद्यालय में चल रहे इंटर नामांकन, डिग्री नामांकन के अलावे महाविद्यालय में चल रहे सभी कार्य को ठप […]

पतना : बीएसके कॉलेज बरहरवा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,ऑल इंडिया आदिवासी यूनियन व आदिवासी कल्याण छात्रावास के छात्रों ने पीजी में नामांकन की मांग को लेकर महाविद्यालय में अनिश्चितकालीन तालाबंदी कर दी है. आक्रोशित छात्रों ने महाविद्यालय में चल रहे इंटर नामांकन, डिग्री नामांकन के अलावे महाविद्यालय में चल रहे सभी कार्य को ठप करा दिया. एवं विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

विदित हो कि विश्वविद्यालय दुमका द्वारा चार मई 2016 को सिंडिकेट की बैठक में बीएसके कॉलेज बरहरवा में पीजी स्तर पर भूगोल, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, समाजशास्त्र व संताली विषय में सत्र 2016-17 से नामांकन प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया था.

लेकिन निर्णय लेने के बावजूद अब तक महाविद्यालय प्रशासन ने पीजी स्तर में नामांकन को लेकर किसी भी प्रकार लिखित आदेश नहीं दिये जाने से आक्रोशित छात्र संगठनों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध महाविद्यालय में अनिश्चितकालीन तालाबंदी कर दी. छात्र नेता अनिल मुर्मू, अभिजीत चौधरी, अमित गुप्ता आदि ने बताया कि विश्वविद्यालय के अंतर्गत ऐसे भी महाविद्यालय हैं जहां वाणिज्य व भूगोल का विभाग तक नहीं हैं.

वैसे महाविद्यालय को पीजी स्तर की पढ़ाई प्रारंभ करने का आदेश हो चुका है. विश्वविद्यालय बीएसके महाविद्यालय के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. जिसे हम छात्र संगठन कतई बरदाश्त नहीं करेंगे. अगर हमारी मांगें पुरी नहीं हुई तो आगे विश्वविद्यालय स्तर पर आंदोलन किया जायेगा. मौके पर गुड़वा बेसरा, कान्हू मुर्मू, जेठा मुर्म, जतन टुडू, किस्टूराज हेंब्रम, फिलीमन हेंब्रम, संतोष मुर्मू, नरेश किस्कू के अलावे अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें