डीलर लाभुकों के साथ गलत व्यवहार करेंगे तो होगी कार्रवाई
गोड्डा : जन वितरण प्रणाली के लाभुकों की शिकायत को जिला आपूर्ति पदाधिकारी एबीई खालको ने गंभीरता से लिया है. इस मुद्दे को जिला परिषद की बैठक में भी प्रमुखता से उठाया गया था. श्री खालको ने इस पर सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को राशन उठाव के क्रम में गलत व्यवहार नहीं करने का […]
गोड्डा : जन वितरण प्रणाली के लाभुकों की शिकायत को जिला आपूर्ति पदाधिकारी एबीई खालको ने गंभीरता से लिया है. इस मुद्दे को जिला परिषद की बैठक में भी प्रमुखता से उठाया गया था. श्री खालको ने इस पर सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को राशन उठाव के क्रम में गलत व्यवहार नहीं करने का कड़ा निर्देश दिया है.
साथ ही साथ सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को अपने स्तर से भी सभी डीलरों को लाभुकों के साथ अच्छा व्यवहार करने एवं कुशलता पूर्वक ससमय खाद्यान्न का वितरण करने का निर्देश दिया है. कहा कि इस संबंध में यदि भविष्य में शिकायत की प्राप्ति होती है तो दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी.