बीआरसी में किया हंगामा

आक्रोश. उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोरडीहा का मामला ठाकुरगंगटी : एमडीएम में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर गुरुवार को ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोरडीहा के सैकड़ों बच्चे बीआरसी पहुंचे. यहां मेनू के आधार पर एमडीएम नहीं देने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. बच्चों ने रसोइया पर मेनू के आधार पर एमडीएम नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2016 6:15 AM

आक्रोश. उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोरडीहा का मामला

ठाकुरगंगटी : एमडीएम में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर गुरुवार को ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोरडीहा के सैकड़ों बच्चे बीआरसी पहुंचे. यहां मेनू के आधार पर एमडीएम नहीं देने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. बच्चों ने रसोइया पर मेनू के आधार पर एमडीएम नहीं देने का आरोप लगाया. बच्चों ने बताया कि भोजन देने में रसोइया मनमानी करीा है. आये दिन बच्चों के खाने से मेनू गायब कर दिया जाता है. वह अपने हिसाब से खाना परोसती है. बच्चे स्कूल से रसोइया को हटाने की मांग कर रहे थे.
बीआरसी में अधिकारी नहीं रहने से बच्चों की शिकायत को किसी ने नहीं सुनी. हंगामा करने के बाद बच्चे पुन: लौट गये. बच्चों ने कहा कि समय रहते रसोइया पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो आने वाले दिनों में धरना पर बैठेंगे.
मध्याह्न भोजन की गड़बड़ी की शिकायत
रसोइया पर लगाया मेनू के आधार पर एमडीएम नहीं देने का आरोप
कार्रवाई नहीं होने पर दी धरना पर बैठने की चेतावनी
रसोइया को हटाने की मांग
कहते हैं बीइइओ
एमडीएम में गड़बड़ी की शिकायत मिली है. रसोइया पर कार्रवाई की जायेगी. सचिव से रिपोर्ट मांगा जायेगा.
-कैलाश मरांडी, बीइइओ, ठाकुरगंगटी

Next Article

Exit mobile version