बाइक चालकों से वसूला 11 हजार का जुर्माना
इंश्योरेंस नहीं रहने पर की गयी कार्रवाई गोड्डा : नगर थाना के सामने सोमवार को वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान दुपहिया वाहन के कागजात की जांच की गयी. हेलमेट पहनकर बाइक नहीं चलाने वालों से जिला परिवहन विभाग की टीम ने जुर्माना वसूला. साथ ही इंश्योरेंस का पेपर नहीं रहने पर भी कार्रवाई […]
इंश्योरेंस नहीं रहने पर की गयी कार्रवाई
गोड्डा : नगर थाना के सामने सोमवार को वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान दुपहिया वाहन के कागजात की जांच की गयी. हेलमेट पहनकर बाइक नहीं चलाने वालों से जिला परिवहन विभाग की टीम ने जुर्माना वसूला. साथ ही इंश्योरेंस का पेपर नहीं रहने पर भी कार्रवाई की गयी. ऐसे बाइक चालकों से परिवहन विभाग ने करीब 11 हजार रुपये का जुर्माना वसूला. साथ ही 30 से अधिक बाइक को जब्त किया गया. परिवहन विभाग के कर्मियों ने बताया कि वैसे बाइक सवार जिनके बाइक का इंश्योरेंस नहीं है उनसे एक हजार का जुर्माना भरना होगा. पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार गिरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है.