फाइलेरिया कार्यक्रम संचालन की दी जानकारी

गोड्डा : सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में बुधवार को जिला मलेरिया विभाग की ओर से फाइलेरिया कार्यक्रम को लेकर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता सीएस डॉ प्रवीण राम ने की. इसमें रांची से आये मुख्य प्रशिक्षक डॉ ध्रुव पांडेय ने फाइलेरिया प्रोग्राम के संचालन की जानकारी दी. बताया कि 10 अगस्त से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2016 3:31 AM

गोड्डा : सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में बुधवार को जिला मलेरिया विभाग की ओर से फाइलेरिया कार्यक्रम को लेकर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता सीएस डॉ प्रवीण राम ने की. इसमें रांची से आये मुख्य प्रशिक्षक डॉ ध्रुव पांडेय ने फाइलेरिया प्रोग्राम के संचालन की जानकारी दी. बताया कि 10 अगस्त से होने वाले एमडीएम प्रोग्राम में डीइसी तथा एलबंडाजोल की गोली खिलायी जानी है.

इसकी रिपोर्टिंग इस बर्ष डीडीभी द्वारा एसएमएस के माध्यम से भेजी जायेगी. दो वर्ष से उपर आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को अवश्य रूप से दवा खिलानी है. प्रशिक्षण के साथ में डेंगू व चिकनगुनियां के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें जिला वीबीडी सलाहकार हेमंत कुमार ने डेंगू फैलने के कारण व उपचार को बताया. मच्छर से बचाने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करने की सलाह दी. इस अवसर पर डीएमओ डॉ राम प्रसाद, यूनिसेफ जिला कोर्डिनेटर धनंजय त्रिवेदी, डॉ सतीश आदि थे.

Next Article

Exit mobile version